नई दिल्ली: हिंदू कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम लोग भाग्यशाली हैं जो भारत के अमृत काल का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हम सभी का योगदान जरूरी है. यह सदी, देश के विकास में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सदी है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज की भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इस कॉलेज के योगदान को महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने भी सराहा था. बहुत से नेता यहां से निकले हैं और कई नेताओं को प्रोत्साहन देने का काम हिंदू कॉलेज ने स्वतंत्रता संग्राम के समय किया था. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज की 125 साल की यात्रा जितनी ऐतिहासिक है उतनी ही समृद्ध इसकी विरासत भी है. धनखड़ ने कहा कि धारा 370 का हटना और राम मंदिर का बनना दोनों मील के पत्थर हैं.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हिंदू कॉलेज के प्राचार्य के पद का निर्माण करना इतना आसान नहीं है यह भी अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने के लिए उन्होंने कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव को बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज की 125 साल की यात्रा से संबंधित एक पत्रिका और एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. इसके साथ ही छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए.
उन्होंने हिंदू कॉलेज के नए बनने जा रहे पुरुष हॉस्टल का शिलान्यास भी किया. हॉस्टल की क्षमता 500 से ज्यादा छात्रों के ठहरने की होगी. यह पांच मंजिला होगा. इस दौरान उनके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंगाचारी और प्राचार्य प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई.
ये भी पढ़ें : जेएनयू में जगदीप धनखड़ बोले- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से 500 साल का दर्द हुआ खत्म
बता दें कि हिंदू कॉलेज की स्थापना वर्ष 1899 में चांदनी चौक के किनारी बाजार में हुई थी. उसके बाद 1953 में हिंदू कॉलेज को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास स्थापित किया गया. इस कॉलेज से फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली, विशाल भारद्वाज, गीतकार रेखा भारद्वाज, फिल्म निर्देशक नलिन सिंह एवं नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी, मौजूदा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राव इंद्रजीत सिंह एवं सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हैं. फिल्म अभिनेताओं में अर्जुन रामपाल, अभिनेत्री एमी जैक्सन और रोशन अब्बास सहित कई फिल्मी हस्तियों ने यहां से पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन के 68 सदस्यों को विदाई दी