ETV Bharat / state

स्टेट ओपन नकल मामले में 12 शिक्षकों को किया निलंबित, अवकाश के दिन भी कार्रवाई - state open cheating case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 10:23 PM IST

जोधपुर में गत दिनों हुई स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में शिक्षा विभाग हरकत में आया है. बुधवार को अवकाश के दिन भी शिक्षा विभाग में हलचल रही और देर शाम होते-होते मामले में 12 शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए.

STATE OPEN CHEATING CASE
स्टेट ओपन नकल मामले में 12 शिक्षकों को किया निलंबित (PHOTO ETV Bharat Bikaner)

बीकानेर: प्रदेश में स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में बुधवार को अवकाश के दिन शिक्षा निदेशालय ने गंभीरता दिखाई और इस मामले में 12 शिक्षकों को निलंबित किया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि स्टेट ओपन की परीक्षा में सामने आए वीडियो और फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बाद प्रारंभिक दृष्टया शिक्षकों को दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

दरअसल, जोधपुर के लोहावट के कोलू राठौर में राजकीय माध्यमिक स्कूल पनजी का बेरा में मंगलवार को स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया था. यहां शिक्षकों ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और बोर्ड पर प्रश्नों के जवाब लिखकर स्टूडेंट्स को नकल करवा रहे थे. फ्लाइंग टीम के पहुंचने पर उसे गेट पर ताला लगा मिला. इसके बाद टीम ने दीवार बांधकर स्कूल में प्रवेश किया और नकल का खुलासा किया.

पुलिस में मामला दर्ज: दरअसल, इस मामले में लोहावट थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, परीक्षा प्रभारी, पर्यवेक्षक और अन्य शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस पूरी नकल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्रवाई की.

पढ़ें: राजस्थान स्टेट ओपन की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा देते 20 डमी परीक्षार्थी चढ़े पुलिस के हत्थे

सामूहिक नकल प्रकरण में निलंबित शिक्षक :

  1. राजेंद्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, राउमावि, पनजी का बेरा
  2. दिनेश कुमार सुथार, व्याख्याता वाणिज्य, राउमावि,कोलू पाबूजी
  3. भंवर लाल सुधार, वरिष्ठ अध्यापक, पनजी का बेरा
  4. अनुसुइया, वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान,राउमावि, कोलू पाबूजी
  5. कोमल वर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका गणित,राउमावि, कोलू पाबूजी
  6. राहुल मीणा, अध्यापक,राउमावि, कोलू पाबूजी
  7. कृष्ण कुमार, अध्यापक,राउमावि,पनजी का बेरा
  8. सवाई राम, पुस्कालयअध्यक्ष, राउमावि,कोलू पाबूजी
  9. शिवराज मीणा, अध्यापक, राउमावि,नयाबेरा, खियांसरिया
  10. प्रहलाद रैगर, अध्यापक,राउमावि, कोलू रथोड़ायत बेरा
  11. हरि सिंह, अध्यापक,भेरा राम की ढाणी कुशलावा
  12. दशरथ सिंह, अध्यापक, राउप्रावि, पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर

बीकानेर: प्रदेश में स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में बुधवार को अवकाश के दिन शिक्षा निदेशालय ने गंभीरता दिखाई और इस मामले में 12 शिक्षकों को निलंबित किया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि स्टेट ओपन की परीक्षा में सामने आए वीडियो और फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के बाद प्रारंभिक दृष्टया शिक्षकों को दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

दरअसल, जोधपुर के लोहावट के कोलू राठौर में राजकीय माध्यमिक स्कूल पनजी का बेरा में मंगलवार को स्टेट ओपन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया था. यहां शिक्षकों ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और बोर्ड पर प्रश्नों के जवाब लिखकर स्टूडेंट्स को नकल करवा रहे थे. फ्लाइंग टीम के पहुंचने पर उसे गेट पर ताला लगा मिला. इसके बाद टीम ने दीवार बांधकर स्कूल में प्रवेश किया और नकल का खुलासा किया.

पुलिस में मामला दर्ज: दरअसल, इस मामले में लोहावट थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, परीक्षा प्रभारी, पर्यवेक्षक और अन्य शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस पूरी नकल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्रवाई की.

पढ़ें: राजस्थान स्टेट ओपन की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा देते 20 डमी परीक्षार्थी चढ़े पुलिस के हत्थे

सामूहिक नकल प्रकरण में निलंबित शिक्षक :

  1. राजेंद्र सिंह चौहान, प्रधानाचार्य, राउमावि, पनजी का बेरा
  2. दिनेश कुमार सुथार, व्याख्याता वाणिज्य, राउमावि,कोलू पाबूजी
  3. भंवर लाल सुधार, वरिष्ठ अध्यापक, पनजी का बेरा
  4. अनुसुइया, वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान,राउमावि, कोलू पाबूजी
  5. कोमल वर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका गणित,राउमावि, कोलू पाबूजी
  6. राहुल मीणा, अध्यापक,राउमावि, कोलू पाबूजी
  7. कृष्ण कुमार, अध्यापक,राउमावि,पनजी का बेरा
  8. सवाई राम, पुस्कालयअध्यक्ष, राउमावि,कोलू पाबूजी
  9. शिवराज मीणा, अध्यापक, राउमावि,नयाबेरा, खियांसरिया
  10. प्रहलाद रैगर, अध्यापक,राउमावि, कोलू रथोड़ायत बेरा
  11. हरि सिंह, अध्यापक,भेरा राम की ढाणी कुशलावा
  12. दशरथ सिंह, अध्यापक, राउप्रावि, पुरोहितों की ढाणी धनेश्वर नगर
Last Updated : Jul 17, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.