ETV Bharat / state

10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट वाले छात्र 16 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन: बोर्ड अध्यक्ष - supplementary examination - SUPPLEMENTARY EXAMINATION

Haryana School Education Board: जो परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा मार्च-2024 में नहीं दे सके, जिनकी कंपार्टमेंट आई है, जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है या जो फेल हुए हैं. वो छात्र 16 मई से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 16, 2024, 7:22 AM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा मार्च-2024 में नहीं दे सके, जिनकी कंपार्टमेंट आई है, जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है. वो फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून-जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं. 12वीं की कंपार्टमेंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

विलंब शुल्क तक 10 जून तक पंजीकरण: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी और सेकेंडरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा जून-जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 900 रुपये के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई रहेगी. इसी प्रकार 300 रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां एक से 5 जून तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 6 से 10 जून तक रहेगी.

'बोर्ड की वेबसाइट से लें ज्यादा जानकारी': ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें. अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा मार्च-2024 में नहीं दे सके, जिनकी कंपार्टमेंट आई है, जो परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अनुतीर्ण घोषित हुआ है. वो फ्रेश श्रेणी में बतौर स्वयंपाठी परीक्षार्थी जून-जुलाई-2024 की परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते हैं. 12वीं की कंपार्टमेंट एक दिवसीय पूरक परीक्षा जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी 16 मई से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

विलंब शुल्क तक 10 जून तक पंजीकरण: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी और सेकेंडरी सह-पूर्व मध्यमा एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा जून-जुलाई-2024 के लिए परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 900 रुपये के साथ पंजीकरण की तिथि 16 से 26 मई निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 27 से 31 मई रहेगी. इसी प्रकार 300 रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां एक से 5 जून तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 6 से 10 जून तक रहेगी.

'बोर्ड की वेबसाइट से लें ज्यादा जानकारी': ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें. अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी, 85.31 फीसदी रहा परिणाम, ऐसे करें चेक - HBSE 12th Class Result 2024

ये भी पढ़ें- सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.