अजमेर. श्री क्षत्रिय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान की ओर से 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह 25 फरवरी को अजमेर की जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शिरकत करेंगे.
संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह राठौड़ ( नेनिया ) ने बताया कि क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 साल पहले हुई थी. हर वर्ष संस्थान की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे. अध्यक्षता श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी करेंगे. विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह, आणंद में न्यायाधीश विक्रम सिंह, दलपत सिंह रुणीजा और प्रहलाद सिंह तंवर होंगे.
पढ़ेंः जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह: गौड़ ब्राह्मण समाज की 351 प्रतिभाओं का किया सम्मान
101 क्षत्रिय प्रतिभाओं का होगा सम्मानः संस्था के सचिव मूल सिंह रुणीजा ने बताया कि इस बार सम्मान समारोह में 101 क्षत्रिय प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. इनमें दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी शामिल हैं. साथ ही राष्ट्रपति पदक प्राप्त, ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अर्जुन अवार्ड प्राप्त दिव्य कीर्ति समेत आईएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारी बनने क्षत्रिय समाज के प्रतिभावान लोगों को रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा 20 विद्यार्थियों को 15-15 हजार रुपए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.