मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है. सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामले में मंडी जिला के बलद्वाड़ा में एक कार नाले में गिर गई.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. सोमवार सुबह करीब 4 बजे स्विफ्ट कार नंबर एचआर 85डी-6421 पर सवार होकर दो लोग काम के सिलसिले में कहीं जा रहे थे. इस दौरान कार सत्संग भवन धुरखड़ी (बलद्वाड़ा) के पास पहुंची. यहां कार अचानक अनियंत्रित होकर साथ लगते नाले में गिर गई.
इस हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दूसरे शख्स को स्थानीय लोगों की सहायता से बलद्वाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल घायल को मंडी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतक की पहचान 34 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र कुलदीप व घायल की पहचान किरण कुमार पुत्र बलवीर निवासी गांव बाग चम्यार मसेरण सरकाघाट के रूप में हुई है. सड़क हादसे की जानकारी डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने दी. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं के वार्ड-2 में खेत के किनारे नाली में मिला नवजात बच्ची का शव, आज होगा पोस्टमार्टम
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार, जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम