नई दिल्ली : साल 2024 क्रिकेट के लिए एक रोमांचक साल साबित हुआ, जिसमें कई गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. टेस्ट क्रिकेट में इस साल के सबसे सफल गेंदबाज भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस स्टोरी में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में इस साल अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में बुमराह समेत 3 भारतीय गेंदबाजों ने जगह बनाई है.
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लिए. बुमराह ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 58 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 12 मैचों में अब तक 294.4 ओवर फेंके, जिसमें उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.99 रही. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/45) रहा. वहीं, गेंदबाजी औसत 15.20 का रहा, जो उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है. उनके करिश्माई प्रदर्शन ने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
2. गस एटकिंसन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के 6 फीट 2 इंच लंबे तेज गेंदबाज एटकिंसन ने इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट अपने नाम किए, जिन्होंने अब तक कुल 52 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट 3.76 और औसत 22.03 का रहा. 2024 में इस अंग्रेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/45) रहा.
3. शोएब बशीर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के इस युवा ऑफ स्पिन गेंदबाज ने साल 2024 में अपने नाम 15 टेस्ट मैचों में 49 विकेट दर्ज किए हैं. उनकी इकॉनमी रेट 3.75 का रहा. लेकिन, औसत 40.16 का रहा, जो काफी अधिक है.
4. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हेनरी ने भी साल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 48 विकेट चटकाए, जो उन्हें इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचाता है. इस साल उनकी औसत 18.58 और इकॉनमी 3.28 की रही.
5. प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर नाम श्रीलंका के बाएं हाथ के स्टार स्पिनर प्रभात जयसूर्या का है. इस साल में अब तक उन्होंने 48 विकेट लिए हैं. जयसर्या ने 477 ओवर फेंके, लेकिन उनकी इकॉनमी 3.24 के साथ औसत थोड़ा अधिक 32.20 का रहा.
6. रविचंद्रन अश्विन (भारत)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोलने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. 38 वर्षीय अश्विन ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले और कुल 47 विकेट झटके. उनका बेस्ट प्रदर्शन (6/88) रहा और उनकी इकॉनमी 3.80 थी. उन्होंने कई टेस्ट मैचों में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
7. रवींद्र जडेजा (भारत)
भारत के बाएं हाथ के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी इस साल अब तक गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 टेस्ट मैचों में कुल 44 विकेट हासिल किए है. इस दौरान उनकी औसत 23.97 रही. जडेजा का प्रभावशाली प्रदर्शन घर में खेले गए मैचों में आया, जिन पिचों पर लाल रंग की गेंद ज्यादा घुमाव लेती है.
8. असिथा फर्नांडो (श्रीलंका)
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने साल 2024 में 9 टेस्ट मैचों में 37 विकेट हासिल किए जिसमें 102 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. इस दौरान उनका औसत 24.48 का रहा है.
9. विलियम पीटर ओ'रुरके (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विलियम पीटर ओ'रुरके ने साल 2024 में 10 मैचों में 24.80 की औसत के साथ 36 विकेट हासिल किए. वह इस लिस्ट में 9वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
10. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस टॉप-10 लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 13.60 की औसत के साथ 35 विकेट हासिल किए. हेजलवुड साल 2024 में चोटों से भी जूझते रहे, जिसके कारण उनके विकेट कम रह गए.