नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाय को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. विनेश ने आईओए के इस फैसले के खिलाफ सीएएस का दरवाजा खटखटाते हुए सिल्वर पदक की मांग की थी. उनकी इस अपील को सुना गया और सुनवाई के बाद फिलहाल CAS के पास फैसला 13 अगस्त तक सुरक्षित है.
![PARIS PLYMPICS 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22189229_phogat2.jpg)
इस बीच भारत की महिला पहलवान अभी तक भारत नहीं लौटी है. भारत की तरफ से भेजे गए सभी 117 भारतीय खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं लेकिन विनेश अभी भी पेरिस में ही है. आज पेरिस ओलंपिक के समापन के बाद विनेश फोगाट ने बिना मेडल हासिल किए ही खेल गांव छोड़ दिया है. ओलंपिक का आज समापन समारोह था जहां भारतीय कांस्य पदक विजेता मनु भाकर और हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे.
![PARIS PLYMPICS 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22189229_phogat5.jpg)
इस समापन के साथ ही ओलंपिक गांव को भी हटा दिया गया और न्याय की आस में बैठी भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट नें सिल्वर मेडल की आस में दुखी मन से ओलंपिक गांव को छोड़ दिया है. विनेश के चेहरे पर बिना मेडल लिए ओलंपिक गांव से निकलने का दर्द साफ देखा जा सकता था.
![PARIS PLYMPICS 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22189229_phogat3.jpg)
अपने किट बैग को समेटते हुए विनेश को उस एक अदद मेडल का वजन सबसे ज्यादा खालीपन दे रहा होगा जो उनके हाथों में भी आकर निकल गया. विनेश ने जिस पहलवान को हराया वह सिल्वर मेडल लेकर घर लौट चुकी है लेकिन अपने तीन मुकाबलों में विरोधी को पटकनी देने वाली विनेश के हाथ अभी भी मेडल से खाली है.
![PARIS PLYMPICS 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-08-2024/22189229_phogat4.jpg)