नई दिल्ली: महिला एशिया 2024 का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है. भारत को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने हरमनप्रीत कौर के 9वां एशिया कप का खिताब उठाने का सपना तोड़ दिया है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.
A maiden Women's Asia Cup title for Sri Lanka 👏#SLvIND 📝: https://t.co/QjLIRY5Yfs | 📸: @ACCMedia1 pic.twitter.com/hISNnvU6nq
— ICC (@ICC) July 28, 2024
स्मृति के अलावा नहीं चल पाया कोई दूसरा बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने की थी. इन दोनों ने 6.2 ओवर में 44 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा 16 के रूप में लगा. इसके बाद उमा श्रेत्री 9 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 और ऋचा घोष ने 30 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधान ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौकों के साथ 60 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
FIFTY & Counting!
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 28, 2024
Half-century comes 🆙 for #TeamIndia Vice-Captain @mandhana_smriti 👌👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/RRCHLLnlu1#WomensAsiaCup2024 | #INDvSL | #ACC | #Final
📸 ACC pic.twitter.com/7ELxMnr1iu
श्रीलंका बनाए पहली बार एशिया कप का विजेता
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अथापथु ने विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, श्रीलंका को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब 1 रन के निजी स्कोर पर विशमी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद चमारी अथापथु ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 69 और कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में पर 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी.
Chamari Athapaththu brings up her fifty off 33 balls! #GoLionesses #SLvIND #WomensAsiaCup2024 pic.twitter.com/n5HcFvYUx5
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 28, 2024
भारत महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग -11
श्रीलंका : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.
भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.