ETV Bharat / sports

श्रीलंका ने रचा इतिहास, भारत को हराकर पहली बार जीत महिला एशिया कप का खिताब - Womens Asia Cup 2024 Final

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 28, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 6:20 PM IST

IND-W vs SL-W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने 8 बार की चैंपियन भारत को 8 विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है. पढ़िए पूरी खबर..

WOMENS ASIA CUP 2024 FINAL
चमारी अथापथु ( श्रीलंकाई कप्तान) और हमरनप्रीत कौर (भारत की कप्तान) (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: महिला एशिया 2024 का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है. भारत को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने हरमनप्रीत कौर के 9वां एशिया कप का खिताब उठाने का सपना तोड़ दिया है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.

स्मृति के अलावा नहीं चल पाया कोई दूसरा बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने की थी. इन दोनों ने 6.2 ओवर में 44 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा 16 के रूप में लगा. इसके बाद उमा श्रेत्री 9 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 और ऋचा घोष ने 30 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधान ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौकों के साथ 60 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका बनाए पहली बार एशिया कप का विजेता
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अथापथु ने विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, श्रीलंका को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब 1 रन के निजी स्कोर पर विशमी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद चमारी अथापथु ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 69 और कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में पर 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी.

भारत महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग -11

श्रीलंका : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

ये खबर भी पढ़ें : महिला एशिया कप 2024 फाइनल में भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका की पहले गेंदबाजी

नई दिल्ली: महिला एशिया 2024 का खिताब श्रीलंका ने जीत लिया है. भारत को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने हरमनप्रीत कौर के 9वां एशिया कप का खिताब उठाने का सपना तोड़ दिया है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए. इस लक्ष्य को श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया.

स्मृति के अलावा नहीं चल पाया कोई दूसरा बल्लेबाज
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने की थी. इन दोनों ने 6.2 ओवर में 44 रन जोड़े. भारत को पहला झटका शेफाली वर्मा 16 के रूप में लगा. इसके बाद उमा श्रेत्री 9 और हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 और ऋचा घोष ने 30 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधान ने बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 10 चौकों के साथ 60 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका बनाए पहली बार एशिया कप का विजेता
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अथापथु ने विशमी गुणरत्ने के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की, श्रीलंका को पहला झटका 7 रन के स्कोर पर लगा जब 1 रन के निजी स्कोर पर विशमी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद चमारी अथापथु ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 43 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 61 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 69 और कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों में पर 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 30 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका को पहली बार महिला एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिला दी.

भारत महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग -11

श्रीलंका : विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसानसाला.

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.

ये खबर भी पढ़ें : महिला एशिया कप 2024 फाइनल में भारत ने जीता टॉस, श्रीलंका की पहले गेंदबाजी
Last Updated : Jul 28, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.