नई दिल्ली: भारत में इन दिनों दिलीप ट्रॉफी खेली जा रही है. ये दिलीप ट्रॉफी भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, जहां पर सिर्फ भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए और खेलते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या हो जब भारत के घरेलू टर्नामेंट में कोई विदेश खिलाड़ी खेलने लगे. इतना ही नहीं बल्कि और भारतीय खिलाड़ियों की जबरदस्त पिटाई करते हुए रनों का अंबार लगा दे. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं, जब भारत के घरेलू टर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी जहां पर सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स खलते हैं, वहां पर इंग्लिश क्रिकेटर खेलते हुए नजर आए थे.
दिलीप ट्रॉफी में केविन पीटरसन मचा चुके हैं धमाल
दरअसल दिलीप ट्रॉफी 2003-2004 में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन खेलते हुए दिखाई दिए थे. पीटरसन ने बल्ले के साथ कमाल करा प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के 2 मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 पारियों में 6.25 की शानदार औसत से 345 रन निकले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी भारत की घरेलू पिचों पर निकला था. इसके बाद भी उनकी टीम को दोनो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2024 में जब हुई थी, तब पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए किसी विदेशी टीम को बुलाया गया था. भारत से आमंत्रण पाने के बाद इंग्लैंड ए की टीम उस समय दिलीप ट्रॉफी खेलने के लिए आई थी. ऐसे में केविन पीटरसन समेत मैट प्रायर, साइमन जोन्स और जेम्स ट्रेडवेल जैसे अन्य इंग्लिश क्रिकेटर्स ने भी दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. केविन पीटरसन इंग्लैंड की ए टीम के कप्तान थे, जहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
कैसा रहा केविन पीटरसन का करियर
इसके बाद साल 2005 में उन्होंने एशेज सीरीज से इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैचों की 181 पारियों में 23 शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 8181 रन बनाए हैं. 136 वनडे मैचों में उनके नाम 9 शतक और 25 अर्धशतकों के साथ 4440 रन दर्ज हैं. पीटरसन इंग्लैडं के लिए 37 टी20 मैचों में 7 अर्धशतक 1176 रन बनाए हैं.