नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. धवन के इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई दी. अब रविवार को स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने खास अंदाज में दिल्ली के अपने पुराने साथी को अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Virat Kohli & Shikhar Dhawan, a genuine and the purest bond on/off the field ❤️
— GAUTAM (@indiantweetrian) August 25, 2024
As they said, “As water reflects the face, so one's life reflects the heart.” pic.twitter.com/B6HhSB7kjT https://t.co/Nbfob67vgV
विराट ने धवन को दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके धवन को खास अंदाज में बधाई दी. कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर की पोस्ट में कहा कि धवन खेल के प्रति जुनूनी थे और उनकी खास मुस्कान याद आएगी.
Shikhar @SDhawan25 from your fearless debut to becoming one of India's most dependable openers, you've given us countless memories to cherish. Your passion for the game, your sportsmanship and your trademark smile will be missed, but your legacy lives on. Thank you for the…
— Virat Kohli (@imVkohli) August 25, 2024
विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'शिखर धवन अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी'. कोहली ने आगे लिखा, 'यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान से बाहर, आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!'.
धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
इससे पहले शनिवार को 'गब्बर' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
वीडियो में संन्यास की घोषणा करते हुए धवन ने कहा, 'मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे सफर में योगदान दिया. सबसे पहले मेरा परिवार. मेरे बचपन के कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा और मदन शर्मा जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेल की बातें सीखीं.