नई दिल्ली: विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट ने भारत के लिए साल दर साल बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. वो अब आए दिन कोई ना कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. भारत को इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में उनके कंधों पर काफी ज्यादा दारोमदार होगा. विराट मौजूदा भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. उन्होंने 28 मैचों की 50 पारियों में 1991 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं.
-
⏪Time to rewind the clock ⏰
— BCCI (@BCCI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
As we gear up for the upcoming #INDvENG Test Series, relive a splendid double-hundred from Virat Kohli in Mumbai 😎🍿
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | @imVkohli
">⏪Time to rewind the clock ⏰
— BCCI (@BCCI) January 21, 2024
As we gear up for the upcoming #INDvENG Test Series, relive a splendid double-hundred from Virat Kohli in Mumbai 😎🍿
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | @imVkohli⏪Time to rewind the clock ⏰
— BCCI (@BCCI) January 21, 2024
As we gear up for the upcoming #INDvENG Test Series, relive a splendid double-hundred from Virat Kohli in Mumbai 😎🍿
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | @imVkohli
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. उससे पहले ही बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बीसीसीआ ने विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ 2016 टेस्ट सीरीज की एक बेस्ट पारी का वीडियो शेयर किया है. इस पारी के दौरान विराट कोहली इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2016 में मुंबई में टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली ने 340 गेंदों का सामना किया और 235 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी में कोहली ने 69.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 25 चौके और 1 छक्का भी लगाया था. विराट क्रिस वोक्स की गेंद पर कवर्स के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने गए और जेम्स एंडरसन ने उनका कैच पकड़ लिया और कोहली की इस मैराथन पारी का अंत कर दिया.
इस मैच में इंडिया ने इंग्लैंड के 36 रनों से हाराया था. एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे. भारत ने विराट की 235 रनों की पारी के चलते पहली पारी में 631 रन बनाए. इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई और 36 रनों से मैच गंवा बैठी. इस मैच में विराट कोहली को मैन ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड मिला था.