नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है. दोनों मजेदार अंदाज में गली क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से एक बार फिर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सुर्खियों में आ गए हैं. ये दोनों स्ट्रीट क्रिकेट अनोखे अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट और अनुष्का ने खेला गली क्रिकेट
ये दोनों पॉपुलर ब्रांड के विज्ञापन में दिख रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनुष्का विराट के साथ गली क्रिकेट खेल रही हैं. इस में दिलचस्प बात ये हैं कि विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा अपने अगल-अलग नियम बना रही हैं. जबकि विराट कहते हैं कि इस तरह के नियम कौन बनाता है भला. लेकिन अनुष्का कहती हैं कि यहां पर मेरे नियम मेरे हिसाब से चलते हैं.
अनुष्का ने कहा, 'जो बल्लेबाजी करेगा उसे गेंद जरूर लानी होगी. विराट को उनकी पत्नी एक के बाद एक नियम बताती हैं और कोहली रोते हुए छोड़ जाती हैं. आखिर में विराट बोर हो गए और खेल को छोड़कर चले गए. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह फनी वीडियो एबी डिविलियर्स, सुनील छेत्री जैसे सितारों को भी पसंद आया.
विराट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. पहले टेस्ट में रन नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में समय रहते 47 रन बनाए. रनमशीन 16 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएंगी. वहीं अनुष्का की अगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' अभी भी रिलीज का इंतजार कर रही है झूलन गोस्वामी की यह बायोपिक सीधे ओवर द टॉप पर रिलीज होने वाली है.