नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने से अयोग्य ठहराए जाने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गईं. भारत की यह बेटी का वतन वापसी पर शानदार स्वागत हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी जिले स्थित उनके गांव बलाली तक उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन पर खूब इनाम की बारिश हुई और सोने के मेडल के साथ-साथ कई पुरस्कारों से नवाजा गया.
A sea of people gathered for 125 kilometres from Delhi airport to Balali Haryana her native village to welcome Vinesh Phogat. Never in the country’s 🇮🇳 history any sportsperson has ever received such an honour before #VineshPhogat
— Gurvinder Singh🇮🇳 (@gurvind45909601) August 17, 2024
pic.twitter.com/6cxixtCprR
विनेश को इनाम में 16 करोड़ रुपये मिलने का दावा
शनिवार को शानदार भव्य स्वागत के बाद रविवार को विनेश के सम्मान में उनके गांव बलाली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और विनेश पर इनामों की बारिश कर दी. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विभिन्न संगठनों द्वारा पहलवान को इनामी राशि दिए जाने का दावा किया जा रहा है.
Vinesh phogat gets gold medal in her village 🏆🏆🏆🏆#vineshphogat pic.twitter.com/sCBQoaZ7EV
— Bolly Gud News (@bollygudnews) August 18, 2024
इस पोस्ट के अनुसार विनेश को अंतराष्ट्रीय जाट महासभा, हरियाणा व्यापार संगठन और पंजाब जाट एसोसिएशन की ओर से 2-2 करोड़ रुपये दिए गए हैं. पोस्ट में किए गए दावे के अनुसार विनेश को इनाम के तौर पर कुल 16 करोड़ और 30 लाख रुपए की राशि दी गई है. इस वायरल पोस्ट पर अब विनेश के पति सोमवीर राठी ने प्रतिक्रिया दी है और इस पोस्ट में किए गए सभी दावों का खंडन किया है.
विनेश के पति सोमवीर राठी ने बताई सच्चाई
विनेश के पति सोमवीर राठी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फ़ैलाएं. इससे हमारा नुकसान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा. यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है'.
निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है. आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फ़ैलाएँ. इससे हमारा नुक़सान तो होगा ही. सामाजिक मूल्यों का भी नुक़सान होगा.
— Somvir Rathee (@somvir_rathee) August 18, 2024
यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है. pic.twitter.com/ziUaA8ct1W