नई दिल्ली : पूरे देश में आज भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पेरिस से भारत लौटीं पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपने भाई के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, जिन्होंने उन्हें गिफ्ट के रूप में 500 रुपये के नोटों की गड्डी दी. दोनों भाई-बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विनेश फोगाट ने मनाया रक्षाबंधन
स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सोमवार को अपने गांव बलाली में अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विनेश को अपने भाई से गिफ्ट के रूप में 500 रुपये की गड्डी मिली. इस उपहार को मिलने के बाद दोनों को बात करते हुए देखा जा सकता है.
Charkhi Dadri, Haryana: Wrestler Vinesh Phogat celebrates Raksha Bandhan with her brother in their village Balali pic.twitter.com/YgahqHmDPq
— IANS (@ians_india) August 19, 2024
गिफ्ट में मिली नोटों की गड्डी
विनेश ने वीडियो में कहा, 'यह पैसे... मैं लगभग 30 साल की हूं. पिछले साल भी उन्होंने मुझे 500 रुपये दिए थे और अब यह (नोटों की मोटी गड्डी दिखाते हुए). मेरे हाथ में जो रकम है, वह उनकी पूरी जिंदगी की कमाई है, जो मेरे हिस्से में आई हैं. शुक्रिया भाइयों और बहनों'.
पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूकीं
बता दें कि विनेश हाल ही में तब चर्चा में आई, जब उन्हें महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल के दिन 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 7 अगस्त को संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील दायर की, लेकिन 14 अगस्त को CAS ने उनकी अपील खारिज कर दी.
वतन वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत
अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद 8 अगस्त को विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. 17 अगस्त को फोगाट ओलंपिक में मिले दर्द के बाद पेरिस से भावुक होकर भारत लौटीं. इसके बाद उनका नई दिल्ली से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी जिले स्थित उनके गांव बलाली तक भव्य स्वागत किया गया.