ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट ने राजनीति की तरफ बढ़ाए कदम, चचेरी बहन बबीता के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव - Vinesh Phogat can join politics - VINESH PHOGAT CAN JOIN POLITICS

Vinesh Phogat can join politics : पेरिस ओलंपिक से निराश होकर लौटी पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ा लिए हैं. यह स्टार पहलवान अपनी चचेरी बहन बबीता के सामने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. पढे़ं पूरी खबर.

vinesh phogat and babita phogat
विनेश फोगाट और बबीता फोगाट (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट संभवत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं. उनके करीबी लोगों ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी. लेकिन विनेश ने पहले ही कह दिया था कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगी. हालांकि, ताजा खबरों के अनुसार कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.

राजनीति में आ सकती हैं विनेश फोगाट
इस दिग्गज पहलवान ने 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का मौका गंवा दिया था. अब खबर आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी पहलवान के आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है.

चचेरी बहन के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव
विनेश फोगाट किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि, फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, 'हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले'.

स्टार पहलवान के भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया, जैसे ही विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलीं. उनके फैंस, परिवारजनों और दोस्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जो बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. जबरदस्त सपोर्ट और प्यार ने कुश्ती आइकन को भावुक कर दिया.

गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
शनिवार को चरखी दादरी स्थित उनके गांव बलाली में विनेश का जोरदार स्वागत किया गया. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी अगुवाई की.

विनेश ने शनिवार को कहा था, 'हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और लड़ाई जारी रहेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो'. इससे पहले शुक्रवार रात को 'एक्स' पर पोस्ट किए गए 3 पन्नों के पत्र में विनेश ने संन्यास से वापस आकर खेल में संभावित वापसी का संकेत दिया था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट संभवत: हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं. उनके करीबी लोगों ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी. लेकिन विनेश ने पहले ही कह दिया था कि वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगी. हालांकि, ताजा खबरों के अनुसार कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं.

राजनीति में आ सकती हैं विनेश फोगाट
इस दिग्गज पहलवान ने 100 ग्राम अधिक वजन के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने का मौका गंवा दिया था. अब खबर आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी पहलवान के आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है.

चचेरी बहन के खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव
विनेश फोगाट किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि, फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, 'हां, क्यों नहीं? संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले'.

स्टार पहलवान के भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया, जैसे ही विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलीं. उनके फैंस, परिवारजनों और दोस्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जो बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. जबरदस्त सपोर्ट और प्यार ने कुश्ती आइकन को भावुक कर दिया.

गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
शनिवार को चरखी दादरी स्थित उनके गांव बलाली में विनेश का जोरदार स्वागत किया गया. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी अगुवाई की.

विनेश ने शनिवार को कहा था, 'हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है और लड़ाई जारी रहेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत हो'. इससे पहले शुक्रवार रात को 'एक्स' पर पोस्ट किए गए 3 पन्नों के पत्र में विनेश ने संन्यास से वापस आकर खेल में संभावित वापसी का संकेत दिया था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.