ETV Bharat / sports

आज से होगा UPL का आगाज, मौसम पर रहेगी आयोजकों की नजर! बॉलीवुड सिंगर बी प्राक देंगे परफॉर्मेंस - Uttarakhand Premium League

Uttarakhand Premium League, Uttarakhand T20 Cricket League देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 सितंबर यानि आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है. यूपीएल शुरू होने से पहले आयोजकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आयोजकों की चिंता का कारण है.

Uttarakhand Premium League
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:22 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच 15 सितंबर यानि आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से आयोजकों के चेहरे पर चिंता की लकीर देखने को मिल रही है. आज भी राजधानी में मौसम नम रहा.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का होगा आगाज (video-ETV Bharat)

शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग: बता दें कि देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है. शाम 3 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड सिंगर बी प्राक अपनी परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उद्योग जगत से कई लोग ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. पहला मैच शाम 7:30 बजे से देहरादून वॉरियर और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच खेला जाएगा.

मौसम को देखकर बढ़ी आयोजकों की चिंता: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करवा रही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और उसके सहयोगी स्पोर्ट्स एजेंसी स्पार्क स्पोर्ट्स के लोग लगातार आसमान की ओर नजर बनाए हुए है. सभी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहे.

मौसम साफ रहने की उम्मीद: मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया पिछले दो दिनों से लगातार उत्तराखंड में मौसम खराब था, लेकिन आजकल की अपेक्षा कम बारिश देखने को मिली है. 15 सितंबर को मौसम पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा रहेगा. मौसम साफ रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा यह मानसून का दौर है. ऐसे में मौसम कब बदल जाए, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यूपीएल के उद्घाटन समारोह में बी प्राक करेंगे परफॉर्म: CAU के सचिव महिम वर्मा ने बताया यूपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह में बी प्राक परफॉर्म करेंगे. यह इवेंट उत्तराखंड, विशेष रूप से देहरादून के लोगों के लिए बॉलीवुड म्यूजिक और धुआंधार क्रिकेट दोनों का एक साथ लुफ्त उठाने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा यूपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड और खासकर के देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन यादगार और अहसास बनने जा रहा है. उन्होंने बताया पूरी सीरीज में कुछ ना कुछ एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड का तड़का लगता रहेगा, जो कि इस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 को और अधिक मनोरंजन और रोमांच से भरपूर बना देगा.

यूपीएल यहां होगा लाइव टेलीकास्ट: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 SD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 HD, और Fancode पर लाइव प्रसारित होगा. मुफ्त प्रवेश, उच्च स्तरीय क्रिकेट और संगीत कार्यक्रमों के साथ, प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे PayTM Insider पर पंजीकरण कर इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनें.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी देहरादून में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच 15 सितंबर यानि आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से आयोजकों के चेहरे पर चिंता की लकीर देखने को मिल रही है. आज भी राजधानी में मौसम नम रहा.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का होगा आगाज (video-ETV Bharat)

शुरू होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग: बता दें कि देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है. शाम 3 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड सिंगर बी प्राक अपनी परफॉर्मेंस देंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और उद्योग जगत से कई लोग ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. पहला मैच शाम 7:30 बजे से देहरादून वॉरियर और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच खेला जाएगा.

मौसम को देखकर बढ़ी आयोजकों की चिंता: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन करवा रही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और उसके सहयोगी स्पोर्ट्स एजेंसी स्पार्क स्पोर्ट्स के लोग लगातार आसमान की ओर नजर बनाए हुए है. सभी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहे.

मौसम साफ रहने की उम्मीद: मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया पिछले दो दिनों से लगातार उत्तराखंड में मौसम खराब था, लेकिन आजकल की अपेक्षा कम बारिश देखने को मिली है. 15 सितंबर को मौसम पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा रहेगा. मौसम साफ रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा यह मानसून का दौर है. ऐसे में मौसम कब बदल जाए, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यूपीएल के उद्घाटन समारोह में बी प्राक करेंगे परफॉर्म: CAU के सचिव महिम वर्मा ने बताया यूपीएल 2024 के उद्घाटन समारोह में बी प्राक परफॉर्म करेंगे. यह इवेंट उत्तराखंड, विशेष रूप से देहरादून के लोगों के लिए बॉलीवुड म्यूजिक और धुआंधार क्रिकेट दोनों का एक साथ लुफ्त उठाने का बेहतरीन मौका है. उन्होंने कहा यूपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड और खासकर के देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन यादगार और अहसास बनने जा रहा है. उन्होंने बताया पूरी सीरीज में कुछ ना कुछ एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड का तड़का लगता रहेगा, जो कि इस उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 को और अधिक मनोरंजन और रोमांच से भरपूर बना देगा.

यूपीएल यहां होगा लाइव टेलीकास्ट: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 SD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 HD, और Fancode पर लाइव प्रसारित होगा. मुफ्त प्रवेश, उच्च स्तरीय क्रिकेट और संगीत कार्यक्रमों के साथ, प्रशंसकों से अनुरोध है कि वे PayTM Insider पर पंजीकरण कर इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनें.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.