ETV Bharat / sports

गोरखपुर और कानपुर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, इन युवा खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से मचाई तबाही - UPT20 League 2024

UPT20 League 2024: यूपी टी-20 लीग के धमाकेदार मुकाबलों में लखनऊ फाल्कन्स को गोरखपुर लॉयंस ने हराया तो वहीं, कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रुद्रा पर शानदार जीत दर्ज की है. इन मैचों में कई युवा बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा है. पढ़िए पूरी खबर...

UPT20 League 2024
कानपुर सुपरस्टार्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 10:23 AM IST

लखनऊ: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेला गया दूसरा मुकाबला देर से शुरू हुआ. इस कारण इसे 18-18 ओवर तक सीमित कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कंस के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 11 रन के योग पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने 32 और अभय चौहान ने 22 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनके आउट होते ही लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गई. टीम 9 विकेट खोकर 115 रन बना सकी. गोरखपुप लायंस से अब्दुल रहमान ने 3 और अंकित राजपुत और शिवम शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.

इसके जवाब में गोरखपुर की पारी में पहले तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान अक्शदीप नाथ ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हार्दीप सिंह ने 35 गेंदों पर सात और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. गोरखपुर ने 16.2 ओवर में चार विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की.

UPT20 League 2024
कानपुर सुपरस्टार्स (ETV Bharat)

कानपुर ने काशी को हराया
इससे पहले खेले गए मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने पिछले विजेता काशी रुद्रा को तीन रन से हरा दिया. इस मुकाबले का परिणाम DLS से आया. अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर को 9 रन पर पहला झटका लगा. जब अंकुर मलिक तीन रन बनाकर सुनील कुमार की गेंद पर शिवम मावी को कैच दे बैठे. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आदर्श सिंह ने इंजमाम हुसैन के साथ स्कोर को 51 रन तक ले गए इंजमाम 23 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने दूसरे छोर पर आदर्श सिंह ने महज 55 गेंद में चार चौके चाको की मदद से 85 रन की आतिशी पारी खेली. कानपुर की टीम पारी ने 20 ओवर में 161 रन बनाए.

UPT20 League 2024
काशी रुद्रा (ETV Bharat)

काशी की ओर से शिव सिंह ने तीन और शिवम मावी व यशवर्धन ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में काशी रुद्रा ने DLS के हिसाब से बारिश शुरू होने तक 12.2 ओवर में 64 रन बना लिए थे. जबकि उसे जीत के लिए उस समय तक 92 रन बनाने थे. टीम में सलामी बल्लेबाज शिवम बंसल ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. बारिश के चलते शेष मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. परिणाम के लिए DLS का सहारा लिया गया, जिसमें कानपुर को 3 रन से विजेता घोषित किया गया.

ये खबर भी पढ़ें : बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में छाए भारतीय स्टार रिंकू सिंह, 3 विकेट झटककर दिलाई जीत

लखनऊ: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेला गया दूसरा मुकाबला देर से शुरू हुआ. इस कारण इसे 18-18 ओवर तक सीमित कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कंस के दोनों सलामी बल्लेबाज महज 11 रन के योग पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने 32 और अभय चौहान ने 22 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनके आउट होते ही लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गई. टीम 9 विकेट खोकर 115 रन बना सकी. गोरखपुप लायंस से अब्दुल रहमान ने 3 और अंकित राजपुत और शिवम शर्मा ने 2-2 विकेट झटके.

इसके जवाब में गोरखपुर की पारी में पहले तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कप्तान अक्शदीप नाथ ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हार्दीप सिंह ने 35 गेंदों पर सात और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. गोरखपुर ने 16.2 ओवर में चार विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की.

UPT20 League 2024
कानपुर सुपरस्टार्स (ETV Bharat)

कानपुर ने काशी को हराया
इससे पहले खेले गए मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने पिछले विजेता काशी रुद्रा को तीन रन से हरा दिया. इस मुकाबले का परिणाम DLS से आया. अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर को 9 रन पर पहला झटका लगा. जब अंकुर मलिक तीन रन बनाकर सुनील कुमार की गेंद पर शिवम मावी को कैच दे बैठे. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए आदर्श सिंह ने इंजमाम हुसैन के साथ स्कोर को 51 रन तक ले गए इंजमाम 23 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बने दूसरे छोर पर आदर्श सिंह ने महज 55 गेंद में चार चौके चाको की मदद से 85 रन की आतिशी पारी खेली. कानपुर की टीम पारी ने 20 ओवर में 161 रन बनाए.

UPT20 League 2024
काशी रुद्रा (ETV Bharat)

काशी की ओर से शिव सिंह ने तीन और शिवम मावी व यशवर्धन ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में काशी रुद्रा ने DLS के हिसाब से बारिश शुरू होने तक 12.2 ओवर में 64 रन बना लिए थे. जबकि उसे जीत के लिए उस समय तक 92 रन बनाने थे. टीम में सलामी बल्लेबाज शिवम बंसल ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. बारिश के चलते शेष मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी. परिणाम के लिए DLS का सहारा लिया गया, जिसमें कानपुर को 3 रन से विजेता घोषित किया गया.

ये खबर भी पढ़ें : बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में छाए भारतीय स्टार रिंकू सिंह, 3 विकेट झटककर दिलाई जीत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.