ETV Bharat / sports

U-19 विश्व कप: भारत को छठी बार चैंपियन बनने के लिए मिला 254 का लक्ष्य, लिम्बानी ने झटके 3 विकेट - अंडर 19 विश्व कप 2024 फाइनल

अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 254 रनों का बड़ा टारगेट दिया है, जिसे हासिल करना भारत के लिए आसान नहीं होगा.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 5:27 PM IST

साउथ अफ्रीका: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनोनी के सहार पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 48 और हैरी डिक्सन ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तो वहीं, भारत की ओर से राज लिम्बानी ने सबसे ज्यादा 3 हासिल किए. जबकि नमन तिवारी ने 2 विकेट चटकाए. उनके अलवा सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान को भी 1-1 विकेट मिला. अब भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब छठी बार जीतने के लिए 254 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 253/7
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टास ने पारी की शुरुआत की लेकिन राज लिम्बानी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कोन्स्टास को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस शुरुआती झटके से उभरते हुए हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने भारत के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरु किया और मैच पर अपना शिकंजा कस लिया. जब भारत को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब नमन तिवारी ने आकर मैच का पासा पटल दिया और लगातार 2 विकेट हासिल कर भारत की गेम में वापसी करा दी. नमन ने पहले ह्यू वेइब्गेन को 48 और फिर हैरी डिक्सन को 42 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाने से चूक गए.

इसके बाद राज लिम्बानी जब अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो उन्होंने 35वें ओवर की पहली गेंद पर रयान हिक्स को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को फिर से बैकफुट पर थकेल दिया. उन्होंने 59 गेंदों में 3 बेहतरीन चौके और 3 आतिशी छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. हरजस टीम इंडिया के लिए और खतरनाक होते उससे पहले सौम्य कुमार पांडे ने उन्हें पारी के 38वें ओवर की पांचवी गेंद पर 55 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा थी और एक बार फिर भारत की मैच में वापसी कर दी.

ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरने के बाद भारत ने मैच पर अपना शिकंजा और तेजी से कस लिया. मुशीर खान ने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. उन्होंने राफ मैकमिलन को 2 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर डग आउट भेज दिया. राज लिम्बानी ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का सातंवा झटका चार्ली एंडरसन के रूप में दिया. एंडरसन सिर्फ 13 बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत में ओलिवर पीक ने हाथ खोलने की कोशिश करते हुए बड़े शॉट्स खेलने चाहे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. पीक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नाबाद 46 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 253 रन बना पाई.

ये खबर भी पढ़ें: अंडर 19 विश्व कप: भारत की ओर से फाइनल में ये 4 खिलाड़ी बनेंगे कंगारूओं का काल

साउथ अफ्रीका: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनोनी के सहार पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 48 और हैरी डिक्सन ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तो वहीं, भारत की ओर से राज लिम्बानी ने सबसे ज्यादा 3 हासिल किए. जबकि नमन तिवारी ने 2 विकेट चटकाए. उनके अलवा सौम्य कुमार पांडे और मुशीर खान को भी 1-1 विकेट मिला. अब भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब छठी बार जीतने के लिए 254 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 253/7
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टास ने पारी की शुरुआत की लेकिन राज लिम्बानी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सैम कोन्स्टास को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस शुरुआती झटके से उभरते हुए हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने भारत के गेंदबाजों की पिटाई करना शुरु किया और मैच पर अपना शिकंजा कस लिया. जब भारत को विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब नमन तिवारी ने आकर मैच का पासा पटल दिया और लगातार 2 विकेट हासिल कर भारत की गेम में वापसी करा दी. नमन ने पहले ह्यू वेइब्गेन को 48 और फिर हैरी डिक्सन को 42 रनों पर आउट कर पवेलियन भेज दिया. ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाने से चूक गए.

इसके बाद राज लिम्बानी जब अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो उन्होंने 35वें ओवर की पहली गेंद पर रयान हिक्स को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों को फिर से बैकफुट पर थकेल दिया. उन्होंने 59 गेंदों में 3 बेहतरीन चौके और 3 आतिशी छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. हरजस टीम इंडिया के लिए और खतरनाक होते उससे पहले सौम्य कुमार पांडे ने उन्हें पारी के 38वें ओवर की पांचवी गेंद पर 55 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा थी और एक बार फिर भारत की मैच में वापसी कर दी.

ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरने के बाद भारत ने मैच पर अपना शिकंजा और तेजी से कस लिया. मुशीर खान ने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. उन्होंने राफ मैकमिलन को 2 रन के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर डग आउट भेज दिया. राज लिम्बानी ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का सातंवा झटका चार्ली एंडरसन के रूप में दिया. एंडरसन सिर्फ 13 बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंत में ओलिवर पीक ने हाथ खोलने की कोशिश करते हुए बड़े शॉट्स खेलने चाहे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. पीक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नाबाद 46 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट खोकर 50 ओवर में 253 रन बना पाई.

ये खबर भी पढ़ें: अंडर 19 विश्व कप: भारत की ओर से फाइनल में ये 4 खिलाड़ी बनेंगे कंगारूओं का काल
Last Updated : Feb 11, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.