ETV Bharat / sports

ये हैं दुनिया की सबसे अमीर लीग, जानिए किस नंबर पर आईपीएल ? - Top 6 Richest Sports Leagues - TOP 6 RICHEST SPORTS LEAGUES

Top 6 Richest Sports Leagues in World : इस खबर में जानिए दुनिया में आयोजित होने वाली सबसे अमीर खेल लीग कौन सी हैं और भारत की इंडियन प्रीमियर लीग इस सूची में किस स्थान पर है. पढ़िए पूरी खबर..

Top 6 richest sports leagues
दुनिया की सबसे अमीर खेल लीग (AP and IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 29, 2024, 7:13 PM IST

नई दिल्ली: आज कल लोग खेल के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. खेल देखने वालों की संख्या भी दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. भारत समेत कई देश टी20 क्रिकेट लीग, फुटबॉल लीग जैसे अलग-अलग तरह के टूर्नामेंट आयोजित कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इससे खेल क्षेत्र की लोकप्रियता के साथ-साथ आय भी बढ़ रही है. तो आइए जानते हैं कि दुनिया में आयोजित होने वाली 6 सबसे अमीर खेल लीग कौन सी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस लिस्ट में किस स्थान पर है.

दुनिया की टॉप 6 सबसे अमीर लीग

1 - नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल): 2023 में अमेरिकन फुटबॉल लीग एनएफएल 13 अरब डॉलर (1 लाख करोड़) के राजस्व के साथ सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग रही. लीग की शुरुआत 1920 में हुई थी और इसमें कुल 32 टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं. यह 2027 तक $25 बिलियन के राजस्व का लक्ष्य रख रहा है.

फुटबॉल
फुटबॉल (AP Photo)

2 - मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी): मेजर लीग बेसबॉल की शुरुआत 1876 में हुई थी. 2023 में यह 11.34 अरब डॉलर (94 हजार करोड़) के रेवेन्यू के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है. इस लीग में हर सीजन में 30 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस प्रमुख बेसबॉल टूर्नामेंट में 162 मैच खेले जाते हैं.

बेसबॉल
बेसबॉल (AP Photo)

3 - नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए): 2022-23 सीजन के लिए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने 10.58 बिलियन डॉलर (88 हजार करोड़) के राजस्व के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इस लीग की शुरुआत 1946 में हुई थी.

बास्केटबॉल
बास्केटबॉल (AP Photo)

4 - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल): 2008 में लॉन्च हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने बहुत ही कम समय में खुद को सबसे अमीर क्रिकेट लीग के रूप में स्थापित कर लिया है. 2023 सीजन के लिए इसकी कैप 9.5 बिलियन डॉलर (79 हज़ार करोड़) है. यह दुनिया की चौथी सबसे अमीर क्रिकेट लीग है.

आईपीएल
आईपीएल (IANS PHOTO)

5 - इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल): इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने भी लोकप्रियता हासिल की है. 1992 में शुरू हुई फुटबॉल लीग 2022-23 तक £7 बिलियन के कुल राजस्व के साथ सूची में पांचवें स्थान पर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 से 23 तक वैश्विक खेल बाजार भी 486.61 बिलियन डॉलर (40 लाख करोड़) से 512.14 बिलियन डॉलर (42 लाख करोड़) तक पहुंच जाएगा. 2026 तक इसके 700 बिलियन डॉलर (58 लाख करोड़) तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL में भारत के कैप्ड खिलाड़ी अनकैप्ड बनकर मचाएंगे धमाल, धोनी समेत इन क्रिकेटर्स को नए नियम से मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: आज कल लोग खेल के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. खेल देखने वालों की संख्या भी दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. भारत समेत कई देश टी20 क्रिकेट लीग, फुटबॉल लीग जैसे अलग-अलग तरह के टूर्नामेंट आयोजित कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इससे खेल क्षेत्र की लोकप्रियता के साथ-साथ आय भी बढ़ रही है. तो आइए जानते हैं कि दुनिया में आयोजित होने वाली 6 सबसे अमीर खेल लीग कौन सी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस लिस्ट में किस स्थान पर है.

दुनिया की टॉप 6 सबसे अमीर लीग

1 - नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल): 2023 में अमेरिकन फुटबॉल लीग एनएफएल 13 अरब डॉलर (1 लाख करोड़) के राजस्व के साथ सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग रही. लीग की शुरुआत 1920 में हुई थी और इसमें कुल 32 टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं. यह 2027 तक $25 बिलियन के राजस्व का लक्ष्य रख रहा है.

फुटबॉल
फुटबॉल (AP Photo)

2 - मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी): मेजर लीग बेसबॉल की शुरुआत 1876 में हुई थी. 2023 में यह 11.34 अरब डॉलर (94 हजार करोड़) के रेवेन्यू के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है. इस लीग में हर सीजन में 30 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस प्रमुख बेसबॉल टूर्नामेंट में 162 मैच खेले जाते हैं.

बेसबॉल
बेसबॉल (AP Photo)

3 - नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए): 2022-23 सीजन के लिए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने 10.58 बिलियन डॉलर (88 हजार करोड़) के राजस्व के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इस लीग की शुरुआत 1946 में हुई थी.

बास्केटबॉल
बास्केटबॉल (AP Photo)

4 - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल): 2008 में लॉन्च हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने बहुत ही कम समय में खुद को सबसे अमीर क्रिकेट लीग के रूप में स्थापित कर लिया है. 2023 सीजन के लिए इसकी कैप 9.5 बिलियन डॉलर (79 हज़ार करोड़) है. यह दुनिया की चौथी सबसे अमीर क्रिकेट लीग है.

आईपीएल
आईपीएल (IANS PHOTO)

5 - इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल): इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने भी लोकप्रियता हासिल की है. 1992 में शुरू हुई फुटबॉल लीग 2022-23 तक £7 बिलियन के कुल राजस्व के साथ सूची में पांचवें स्थान पर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 से 23 तक वैश्विक खेल बाजार भी 486.61 बिलियन डॉलर (40 लाख करोड़) से 512.14 बिलियन डॉलर (42 लाख करोड़) तक पहुंच जाएगा. 2026 तक इसके 700 बिलियन डॉलर (58 लाख करोड़) तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें : IPL में भारत के कैप्ड खिलाड़ी अनकैप्ड बनकर मचाएंगे धमाल, धोनी समेत इन क्रिकेटर्स को नए नियम से मिलेगा फायदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.