नई दिल्ली: आज कल लोग खेल के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. खेल देखने वालों की संख्या भी दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. भारत समेत कई देश टी20 क्रिकेट लीग, फुटबॉल लीग जैसे अलग-अलग तरह के टूर्नामेंट आयोजित कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इससे खेल क्षेत्र की लोकप्रियता के साथ-साथ आय भी बढ़ रही है. तो आइए जानते हैं कि दुनिया में आयोजित होने वाली 6 सबसे अमीर खेल लीग कौन सी हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस लिस्ट में किस स्थान पर है.
दुनिया की टॉप 6 सबसे अमीर लीग
1 - नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल): 2023 में अमेरिकन फुटबॉल लीग एनएफएल 13 अरब डॉलर (1 लाख करोड़) के राजस्व के साथ सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग रही. लीग की शुरुआत 1920 में हुई थी और इसमें कुल 32 टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं. यह 2027 तक $25 बिलियन के राजस्व का लक्ष्य रख रहा है.
2 - मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी): मेजर लीग बेसबॉल की शुरुआत 1876 में हुई थी. 2023 में यह 11.34 अरब डॉलर (94 हजार करोड़) के रेवेन्यू के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है. इस लीग में हर सीजन में 30 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस प्रमुख बेसबॉल टूर्नामेंट में 162 मैच खेले जाते हैं.
3 - नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए): 2022-23 सीजन के लिए नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने 10.58 बिलियन डॉलर (88 हजार करोड़) के राजस्व के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इस लीग की शुरुआत 1946 में हुई थी.
4 - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल): 2008 में लॉन्च हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने बहुत ही कम समय में खुद को सबसे अमीर क्रिकेट लीग के रूप में स्थापित कर लिया है. 2023 सीजन के लिए इसकी कैप 9.5 बिलियन डॉलर (79 हज़ार करोड़) है. यह दुनिया की चौथी सबसे अमीर क्रिकेट लीग है.
5 - इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल): इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने भी लोकप्रियता हासिल की है. 1992 में शुरू हुई फुटबॉल लीग 2022-23 तक £7 बिलियन के कुल राजस्व के साथ सूची में पांचवें स्थान पर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 से 23 तक वैश्विक खेल बाजार भी 486.61 बिलियन डॉलर (40 लाख करोड़) से 512.14 बिलियन डॉलर (42 लाख करोड़) तक पहुंच जाएगा. 2026 तक इसके 700 बिलियन डॉलर (58 लाख करोड़) तक पहुंचने की उम्मीद है.