श्रीगंगानगर. भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा कर जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सचिन धास ने 96 रनों की पारी खेली, तो कप्तान उदय सहारन ने 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और जीत को आसान कर दिया. भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं, ऐसे में श्रीगंगानगर समेत पूरा राजस्थान गर्व महसूस कर रहा है. उदय सहारन के घर में भी काफी खुशी का माहौल है.
उदय ने पूरा किया सपना : उदय सहारन के पिता संजीव सहारन जो खुद एक क्रिकेटर हैं और बीसीसीआई के लेवल वन कोच भी हैं. उन्होंने बताया कि उदय ने सेमीफाइनल में वैसी ही बल्लेबाजी की, जैसी उन्हें उम्मीद थी. उन्होंने बताया कि वे उदय कि इस कामयाबी से बहुत खुश हैं. उदय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और घर में माहौल भी ऐसा ही था. उदय को बचपन से ही सफलता की जिद थी. उन्होंने कहा कि उदय जिस काम को करने की ठान लेता वह काम पूरा करने के बाद ही दम लेता. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय खाली ग्राउंड में भी उदय चार-चार घंटे अभ्यास किया करता था.
इसे भी पढ़ें-अंडर-19 विश्व कप में खूब गरज रहा उदय साहरान का बल्ला, भारत के बने लिए लीडिंग रन स्कोरर
कोच और पिता में बैलेंस रहा कामयाब : उदय सहारन की मां शालिनी उसकी इस कामयाबी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उदय ने जो खुशी उन्हें दी है, वे उसे कभी भुला नहीं सकती. उन्होंने कहा कि उदय ने अपने पिता से ही क्रिकेट के बारे में सीखा है और कभी-कभी उदय को भी लगता था कि उसके पिता हमेशा कोच के रूप में ही सोचते हैं, ऐसे में उन्होंने एक पिता और एक कोच में बैलेंस बैठाने की कोशिश की, जो कि काफी मुश्किल भरा काम था और वो अपनी इस कोशिश में कामयाब भी रहीं. उन्होंने कहा कि जब उसका नाम वर्ल्ड कप में आया तो, उन्होंने कहा कि हर मां यही चाहती है कि उनका बेटा स्पेशल बने और पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन करे. उदय सहारन की बहन स्निग्धा ने कहा कि उदय के खेल में मम्मी पापा का बहुत स्पोर्ट रहा है, लेकिन उदय ने खूब मेहनत की है और खूब चोटें भी खाई हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ रहा है और वे दुआ करती हैं कि उदय जितना आगे जाना चाहता है वो जाए.
जिस स्कूल के ग्राउंड में उदय सहारन ने काफी सालों तक प्रैक्टिस की, उस स्कूल के संचालक हेमंत गुप्ता ने कहा कि यह काफी खुशी भरा पल है, क्योंकि उनके स्कूल ग्राउंड की एकेडमी से खेल कर एक खिलाड़ी आसमान की बुलंदियां छू रहा है. उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही उनके एकेडमी से और भी खिलाड़ी निकलेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे. उदय सहारन के साथ खेले हुए खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उदय सहारन के साथ खेलकर उन्हें काफी मोटिवेशन मिलता है, साथ ही वह उम्मीद करते हैं कि फाइनल में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीते.
वर्ल्ड कप उदय का प्रदर्शन : उदय सहारन ने वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 64 रन, आयरलैंड के खिलाफ 75 रन, यूएसए के खिलाफ 35 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन, नेपाल के खिलाफ 100 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रन बनाए हैं.