नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में आज सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों का जवाब दिया. ये गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. इस दौरान दोनों ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए जाने, टीम इंडिया के भविष्य और रोहित और विराट कब तक क्रिकेट खेलेंगे, ऐसे तमाम सवालों का जवाब दिया.
हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं बनाया कप्तान
हार्दिक को कप्तान क्यों नहीं बनाया, सूर्या को कप्तान क्यों बनाया गया, इस पर अजीत अगरकर ने कहा, सूर्यकुमार यादव एक डिजर्विंग कैंडिटेड हैं. उनमें अनुभव है और उनके पास योग्यता है. हमारे दिमाग में फिटनेस भी एक मुद्दा था, ऐसे में फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया. हार्दिक पंड्या हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस चिंता का विषय रही है. हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो और सूर्यकुमार यादव में सभी जरूरी गुण हैं.
Ajit Agarkar said - " hardik pandya is very important played for us. but his fitness is a concern in the past. becomes for selector & coach to play him every game. we wanted a captain who was available to play all games and suryakumar yadav has all the necessary qualities". pic.twitter.com/oKoiQl19Ai
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
बीसीसीआई और जय शाह के साथ कैसे हैं आपके रिश्ते
जय शाह और बीसीसीआई के साथ गौतम आपके रिश्ते कैसे हैं, इस सवाल का गौतम ने जवाब देते हुए कहा कि, मेरे उनके साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं और पुराने हैं. मुझे उम्मीद है वर्ल्ड कप विनिंग टीम और बीसीसीआई के साथ ये रिश्ता लंबा चलेगा. हम सभी इंडियन क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.
Gautam Gambhir said - " betterment of indian cricket is very important, not gautam gambhir". pic.twitter.com/9Ey8W85ADJ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने पर सवाल पूछा गया तो, अजीत अगर ने कहा, ऐसा नहीं है कि उन्हें बाहर किया गया है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम में जगह सीमित हैं ऐसे में हम सिर्फ 15 को ही शामिल कर सकते हैं. रिंकू का शानदार प्रदर्शन था लेकिन इसके बाद भी हम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं दे पाए थे.
Ajit Agarkar (on Ruturaj and Abhishek drop) said, " any player who is dropped will feel hard done by. look at rinku, he performed really well ahead of the t20 world cup, but couldn't make the cut. we can only pick 15". pic.twitter.com/ko5U9WJfRU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2024
रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर रखने पर सवाल पूछा गया तो, अगरकर ने कहा वो टीम से बाहर नहीं है, वो टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तीन मैचों से बाहर रहना और फिर टेस्ट मैचों में वापसी करना काफी अच्छा होगा.
रोहित विराट में क्रिकेट अभी बाकी है - गंभीर
रोहित और विराट जैसे टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं और उनमें कितनी क्वालिटी क्रिकेट बाकी है, इस पर गंभीर ने कहा, उन दोनों में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. वो उनका पर्सनल फैसला है कि वो कब तक क्रिकेट खेलते हैं. मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता हूं, ये उन दोनों का खुद का फैसला होगा. वो बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, ये वो सभी को दिखा चुके हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का हिस्सा होंगे.
शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं
शुभमन गिल को उपक्तान बनाए जाने पर अजीत अगरकर ने कहा, शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी है. उन्हें हम अनुभव देना चाहते हैं, जिससे वो आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी का एक अच्छा विकल्प हो सकें. पिछले समय में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे और हार्दिक भी चोटिल हो गए थे. उस समय हमारे पास कप्तानी का ऑप्शन नहीं बचा था. अब हम शुभमन गिल को ऐसी स्थिति के लिए तैयार करना चाहते हैं. वह क्लास प्लेयर हैं. उन्होंने अच्छी लीडरशिप दिखाई है और हम उन्हें भारत के लीडरशिप ग्रुप में आजमाना चाहते हैं.
Ajit Agarkar said - " shubman gill is all three format player. he is class player. he shown a good leadership and we want to try him in the leadership group of india". pic.twitter.com/ZFTzhWxKn2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
गौतम गंभीर ने अपने एक्सपिरियंस और प्रोफेशन पर कहा, मैं हमेशा हैप्पी और विनिंग ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहूंगा. सभी खिलाड़ी जीते हुए ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनकर काफी खुश होंगे. मैदान पर हमेशा 15 खिलाड़ी होते हैं लेकिन स्पोर्ट स्टाफ और कोचिंग डिपार्टमेंट का काम टीम को जीत दिलाना होता है.
Gautam Gambhir said - " happy dressing room and secured dressing room is winning dressing, i always said this. i can promise you, every players get that my back". pic.twitter.com/0AIFMyWmdZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
क्या तीनों फॉर्मेट में होंगी तीन अगल टीम
तीनों फॉर्मेट में क्या तीन टीम हो सकती हैं, इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि, अभी मैं इस पर कुछ कह नहीं सकता लेकिन आगे कुछ भी हो सकता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो हर फॉर्मेट में टीम के लिए खेल सकते हैं. कुछ खिलाड़ी कई फॉर्मेट से बाहर जाएंगे तब जगह खाली होगी और ऐसा किया जा सकता है लेकिन ये सभी सलेक्टर्स और चैयरमैन के ऊपर होगा.
इस पर अगरकर ने कहा, हमने तीन अलग-अलग टीमें तय नहीं की हैं और यदि खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेलने में सक्षम हैं, तो उन्हें सभी 3 प्रारूपों में खेलना चाहिए और हम उन्हें सभी प्रारूपों में शामिल करते हैं.
Ajit Agarkar said - " we haven't decide three different teams and if players are capable of and can all formats, he should play all 3 formats and we include them in all formats". pic.twitter.com/wzQLncOOj0
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
कोचिंग स्टाफ पर गंभीर ने बोली बड़ी बात
बीसीसीआई ने मुझे वहीं टीम दी है, जो मैं चाहता था लेकिन मीडिया में जो खबरें आ रहीं थी उन्हें पढ़कर मुझ खुशी हुई. मेरी ज्यादातर मांगे पूरी की गई हैं. गौतम ने अपने कोचिंग स्टाफ का नाम सबके सामने रखा. अभिषेक नायर, साईराज बहुतुले, टी दिलीप, और रायन टेन डोएशेट को कोचिंग स्टाफ में शामलि किया गया है.
गौतम गंभीर ने अपने और विराट के रिश्त पर दिया बयान
मैंने हमेशा कहा है कि मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं. वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और बल्लेबाज हैं. हमारा रिश्ता पब्लिक और टीआरपी के लिए नहीं हैं. मेरे कोहली के साथ रिश्ते अच्छे हैं. हम दोनों हमेशा मैसेज एक्सचेंज करते हैं. हम दोनों भारत के लिए जीत हासिल करना चाहेंगे. हम दोनों भारतीय टीम के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित महूसूस कराएंगे.
Gautam Gambhir said - " i shared a great relationship with virat kohli. we exchange messages. he's a world class, world class batter. i have told my times, we both will work hard for team india and make every 140 crores indian people proud". pic.twitter.com/Is7P5LpAfI
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 22, 2024
ये खबर भी पढ़ें : गंभीर मुंबई में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हार्दिक, चहल, अभिषेक और रुतुराज को लेकर किए जा सकते हैं तीखे सवाल |