ETV Bharat / sports

टाटा ने एलिसा पैरी को दिया खास गिफ्ट, छक्का मारकर तोड़ा था कार का शीशा - tata gift broken car glass to award

बैंगलोर टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसा पैरी को टाटा ने एक खास गिफ्ट दिया. इस अवार्ड को पाते हुए पैरी के चेहरे पर खुशी अलग देखी जा सकती थी. इस अवार्ड को पैरी का पावरफुल पंच अवार्ड नाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर......

एलिया पैरी
एलिया पैरी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 2:11 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई बनाम बैंगलोर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बैंगलोर जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई. इस जीत की हीरो रही एलिसा पैरी को टाटा ने खास गिफ्ट दिया. पैरी को मैच के बाद पावर ऑफ पंच अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनको यह अवार्ड टाटा ने दिया है. पावर ऑफ द पंच अवार्ड में पैरी को टूटे हुए शीशे को फ्रेम में सजाकर दिया गया.

दरअसल जो शीशा फ्रेम में पैरी को सजाकर दिया गया है वह शीशा खुद पैरी ने तोड़ा था. 4 मार्च को यूपी वारियर्स और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में पैरी ने शानदार छक्का मारा था जो मैदान के बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी के शीशे में जा लगा. जिससे वह शीशा टूट गया था. उस छक्के की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. जब यह शीशा टूटा तब पैरी और टीम का रिएक्शन देखने लायक था.

अब खुद टाटा ने उस टूटे हुए शीशे को एक फ्रेम में सजाकर पावर ऑफ द पंच अवार्ड से सम्मानित किया है. इसके साथ ही पैरी को सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन के दम पर बैंगलोर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.

दिल्ली और बैंगलोर के बीच 17 मार्च को फाइनल मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भी टीम जीतेगी पहली बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतेगी. इससे पहले डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में मुंबई ने यह खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें : WPL 2024 : मंधाना और लेनिंग की टीमें के बीच होगी खिताबी जंग, सितारों से सजी हैं दोनों टीमें

नई दिल्ली : मुंबई बनाम बैंगलोर के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बैंगलोर जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई. इस जीत की हीरो रही एलिसा पैरी को टाटा ने खास गिफ्ट दिया. पैरी को मैच के बाद पावर ऑफ पंच अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनको यह अवार्ड टाटा ने दिया है. पावर ऑफ द पंच अवार्ड में पैरी को टूटे हुए शीशे को फ्रेम में सजाकर दिया गया.

दरअसल जो शीशा फ्रेम में पैरी को सजाकर दिया गया है वह शीशा खुद पैरी ने तोड़ा था. 4 मार्च को यूपी वारियर्स और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में पैरी ने शानदार छक्का मारा था जो मैदान के बाहर खड़ी टाटा की गाड़ी के शीशे में जा लगा. जिससे वह शीशा टूट गया था. उस छक्के की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. जब यह शीशा टूटा तब पैरी और टीम का रिएक्शन देखने लायक था.

अब खुद टाटा ने उस टूटे हुए शीशे को एक फ्रेम में सजाकर पावर ऑफ द पंच अवार्ड से सम्मानित किया है. इसके साथ ही पैरी को सेमीफाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया उन्होंने 60 रन की पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन के दम पर बैंगलोर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई.

दिल्ली और बैंगलोर के बीच 17 मार्च को फाइनल मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भी टीम जीतेगी पहली बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतेगी. इससे पहले डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में मुंबई ने यह खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें : WPL 2024 : मंधाना और लेनिंग की टीमें के बीच होगी खिताबी जंग, सितारों से सजी हैं दोनों टीमें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.