नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को वेस्टइंडीज ने युगांडा को बुरी तरह से हराया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पूरी युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर सिमट गई. और वेस्टइंडीज ने यह लगातार दूसरी जीत हासिल की है.
वेस्टइंडीज के इस स्कोर में लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया. जॉन्सन चार्ल्स ने अच्छी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 44 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 17 रन बनाए. कप्तान रोमेन पावेल ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं, शेर्फान रदरफॉर्ड ने 16 गेंदों में 22 और आखिर में आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए. युगांडा की तरफ से ब्रायन मसाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
अफ्रीका के 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम ने बेहद निराश जनक प्रदर्शन किया. टीम के एक बल्लेबाज को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. जुमा मियागी ने सबसे ज्यादा नाबाद 13 रन पर बनाए. युगांडा को दूसरी ही गेंद पर बड़ा झटका लगा था जब रोगर मुसाका एलबीडबल्यू आउट हो गए. उसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होता गया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बह गई.
अकील हुसैन का शानदार प्रदर्शन
कैरेबियाई गेंदबाज अकील हुसैन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई. हुसैन ने 4 ओवर में 2.75 की इकोनमी से 11 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंन रोगर मुकाश, अल्पेश रजमानी, कनेथ वायसवा, रियाजत अली शाह और दानिश नकरानी का विकेट झटका. इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. अकील हुसैन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.