ETV Bharat / sports

ये 8 युवा खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में दिखाएंगे दम, इस भारतीय पर भी रहेंगी नजरें - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

T20 World cup 2024: भारतीय फैंस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी को धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन इस विश्व कप में कई और ऐसा युवा खिलाड़ी है जो अपनी टीमों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, तो आइए उन सभी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World cup 2024
भारतीय क्रिकेट टीम (ians phots)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 3:33 PM IST

Updated : May 28, 2024, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में अगल-अलग देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस विश्व कप में अपने बल्ले और गेंद से ये युवा चेहरे भी लाइमलाइट बटोर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास अमेरिका और वेस्टइंडीज में अपनी प्रतिभा को दिखा कर खुद को साबित करने का मौका होगा. तो आज हम आपको उन युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. यशस्वी जायसवाल (भारत) - भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना पहला टी20 विश्व कप खेले रहे हैं. वो टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ करते हुए नजर आ सकते हैं. यशस्वी ने पिछले कुछ सालो में खुद को क्रिकेट के मैदान पर साबित किया है. अब वो टी20 विश्व कप 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 502 रन बनाए हैं. अब वो भारत के लिए विश्व कप में जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं.
  2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक टी20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 25 वर्षीय इस बल्लेबाज को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. ब्रूक ने 30 मैचों की 27 पारियों में इंग्लैंड के लिए 2 अर्धशतकों की मदद से 545 रन बनाए हैं. अब वो इस टूर्नामेंट में तहलका मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
  3. तौहीद हृदोय (बांग्लादेश) - बागंलादेश क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय पर इस टी20 विश्व कप में अपना जलवा बिखेर सकेत हैं. वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हुए हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो टीम के लिए इस महा टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 21 टी20 मैचों की 19 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 454 रन बनाए हैं.
  4. कंवरपाल ताथगुर (कनाडा) - कनाडा क्रिकेट टीम के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कंवरपाल ताथगुर अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं. वो इस टी20 विश्व कप 2024 में अपनी टीम के लिए महतवपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वो अपनी गति और अमेरिका की उछाल भरी पिचों पर बल्लोबाजों की खूब तंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
  5. विल जैक्स (इंग्लैंड) - इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर विल जैक्स इस टी20 विश्व कप में बल्ले और गेंद के साथ तहलका मचा सकते हैं. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टी20 मैचों की 12 पारियों में 218 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर के नाम 1 विकेट भी शामिल हैं.
  6. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद ने 20 मैच मैचों 1 अर्धशतक की मदद से कुल 214 रन बनाए हैं, जबकि गेंद के साथ उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं.
  7. ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका) - 23 साल के दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम के लिए 17 मैच में 1 अर्धशतक के साथ 239 रन रन बनाए हैं. अब वो इस विश्व कप में टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
  8. दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) - नेपाल क्रिकेटर ने हाल ही में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सनसनी बटोरी थी. अब वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने 64 टी20 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1626 रन बनाए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया का दूसरा बैच US रवाना, ये 3 खिलाड़ी शामिल, आखिर संजू सैमसन क्यों नहीं गए?

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में अगल-अलग देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इस विश्व कप में अपने बल्ले और गेंद से ये युवा चेहरे भी लाइमलाइट बटोर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पास अमेरिका और वेस्टइंडीज में अपनी प्रतिभा को दिखा कर खुद को साबित करने का मौका होगा. तो आज हम आपको उन युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. यशस्वी जायसवाल (भारत) - भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना पहला टी20 विश्व कप खेले रहे हैं. वो टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ करते हुए नजर आ सकते हैं. यशस्वी ने पिछले कुछ सालो में खुद को क्रिकेट के मैदान पर साबित किया है. अब वो टी20 विश्व कप 2024 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 502 रन बनाए हैं. अब वो भारत के लिए विश्व कप में जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं.
  2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैरी ब्रूक टी20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 25 वर्षीय इस बल्लेबाज को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. ब्रूक ने 30 मैचों की 27 पारियों में इंग्लैंड के लिए 2 अर्धशतकों की मदद से 545 रन बनाए हैं. अब वो इस टूर्नामेंट में तहलका मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
  3. तौहीद हृदोय (बांग्लादेश) - बागंलादेश क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय पर इस टी20 विश्व कप में अपना जलवा बिखेर सकेत हैं. वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हुए हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो टीम के लिए इस महा टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 21 टी20 मैचों की 19 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 454 रन बनाए हैं.
  4. कंवरपाल ताथगुर (कनाडा) - कनाडा क्रिकेट टीम के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कंवरपाल ताथगुर अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं. वो इस टी20 विश्व कप 2024 में अपनी टीम के लिए महतवपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वो अपनी गति और अमेरिका की उछाल भरी पिचों पर बल्लोबाजों की खूब तंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
  5. विल जैक्स (इंग्लैंड) - इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर विल जैक्स इस टी20 विश्व कप में बल्ले और गेंद के साथ तहलका मचा सकते हैं. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टी20 मैचों की 12 पारियों में 218 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर के नाम 1 विकेट भी शामिल हैं.
  6. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद ने 20 मैच मैचों 1 अर्धशतक की मदद से कुल 214 रन बनाए हैं, जबकि गेंद के साथ उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं.
  7. ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका) - 23 साल के दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम के लिए 17 मैच में 1 अर्धशतक के साथ 239 रन रन बनाए हैं. अब वो इस विश्व कप में टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
  8. दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल) - नेपाल क्रिकेटर ने हाल ही में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सनसनी बटोरी थी. अब वो टी20 विश्व कप 2024 में टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने 64 टी20 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1626 रन बनाए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया का दूसरा बैच US रवाना, ये 3 खिलाड़ी शामिल, आखिर संजू सैमसन क्यों नहीं गए?
Last Updated : May 28, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.