नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 56 रन पर ढेर हो गई, जिसको अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंची है.
A dominant display with the ball puts South Africa through to the Men's #T20WorldCup Final for the very first time 👌
— ICC (@ICC) June 27, 2024
📝 #SAvAFG: https://t.co/iy7sMxLlqY pic.twitter.com/Ep8VzuVMiE
पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा भारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उस पर भारी पड़ गया. अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट के सामने टिक ही नहीं पाई और मात्र 56 रन पर ढेर हो गई. कोई भी अफगानी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका. अजमत उल्लाह उमरजई दहाई का आंकड़ा छूने वाले अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने 10 रन बनाए.
𝗔 𝗗𝗢𝗠𝗜𝗡𝗔𝗡𝗧 𝗦𝗛𝗢𝗪! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
South Africa storm into their first-ever #T20WorldCup FINALS courtesy of a thumping win over Afghanistan! 👊🏻
Onto #SemiFinal2 NOW 👉 #INDvENG | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/xPnIOB3656
अफगानिस्तान की तरफ से 3 बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और नूर अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान, नांगेली खरोते, नवीन उल हक और फजल हक फारूकी 2-2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. करीम जन्नत और राशिद खान ने 8-8 रन बनाए वहीं, गुलबदीन नाइब 9 रन बनाकर आउट हो गए.
Game. Set. Final Bound. 🇿🇦#ReezaHendricks finishes in style as South Africa extends their unbeaten streak, reaching their first-ever #T20WorldCup final! 👊🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
Onto #SemiFinal2 NOW 👉 #INDvENG | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/03Zevhmot6
अफगान ने अपने इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया
अफगानिस्तान ने अपने टी20 के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है. इससे पहले कभी भी अफगानिस्तान टी20 के इतिहास में इतने स्कोर पर ऑल आउट नहीं हुई. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की रिकॉर्ड बनाने वाली जोड़ी भी आज कुछ देर क्रीज पर नहीं टिक सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी.
In ODI WC 2015 & In ODI WC 2023 - Both times South Africa came very close for Final but they didn't Qualify.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 27, 2024
Today in T20 WC 2024 - South Africa have done it this time, They are now in Final. pic.twitter.com/DHm1TLSDO3
अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने इस स्कोर को बिना किसी परेशानी के एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रीज हेनरिक्स ने 23 और कप्तान एडम मार्करम ने 29 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.
अफ्रीका की तरफ से मार्को जान्सेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके.
टूटा अफगानी फैंस का दिल
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद अफगानिस्तान फैंस का दिल टूट गया. यह पहली बार था जब अफगानिस्तान अपने से ज्यादा ताकतवर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर यहां पहुंची थी. अफगानियों के लिए खुशी का एक मौका सिर्फ क्रिकेट ही है, इस हार के बाद अफगानी फैंस रोते हुए नजर आए.
फाइनल में भारत या इंग्लैंड होंगे सामने
साउथ अफ्रीका के पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. दूसरा सेमीफाइनल आज शाम इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. दूसरे सेमीफाइनल के लिए दोनों ही टीमें काफी मजबूत है हालांकि, उस मुकाबले में बारिश होने की संभावना भी है.