ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया, पहली बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास - T20 World Cup 204 - T20 WORLD CUP 204

South Africa In Final : साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अफ्रीका की अफगानिस्तान पर यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि, इससे पहले अफ्रीका कभी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. पढ़ें पूरी खबर...

South Africa reached in final
साउथ अफ्रीका जीत के बाद जश्न मनाती हुआ (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 8:11 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 8:50 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 56 रन पर ढेर हो गई, जिसको अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंची है.

पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा भारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उस पर भारी पड़ गया. अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट के सामने टिक ही नहीं पाई और मात्र 56 रन पर ढेर हो गई. कोई भी अफगानी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका. अजमत उल्लाह उमरजई दहाई का आंकड़ा छूने वाले अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने 10 रन बनाए.

अफगानिस्तान की तरफ से 3 बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और नूर अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान, नांगेली खरोते, नवीन उल हक और फजल हक फारूकी 2-2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. करीम जन्नत और राशिद खान ने 8-8 रन बनाए वहीं, गुलबदीन नाइब 9 रन बनाकर आउट हो गए.

अफगान ने अपने इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया

अफगानिस्तान ने अपने टी20 के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है. इससे पहले कभी भी अफगानिस्तान टी20 के इतिहास में इतने स्कोर पर ऑल आउट नहीं हुई. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की रिकॉर्ड बनाने वाली जोड़ी भी आज कुछ देर क्रीज पर नहीं टिक सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी.

अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने इस स्कोर को बिना किसी परेशानी के एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रीज हेनरिक्स ने 23 और कप्तान एडम मार्करम ने 29 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.

अफ्रीका की तरफ से मार्को जान्सेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके.

टूटा अफगानी फैंस का दिल
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद अफगानिस्तान फैंस का दिल टूट गया. यह पहली बार था जब अफगानिस्तान अपने से ज्यादा ताकतवर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर यहां पहुंची थी. अफगानियों के लिए खुशी का एक मौका सिर्फ क्रिकेट ही है, इस हार के बाद अफगानी फैंस रोते हुए नजर आए.

फाइनल में भारत या इंग्लैंड होंगे सामने
साउथ अफ्रीका के पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. दूसरा सेमीफाइनल आज शाम इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. दूसरे सेमीफाइनल के लिए दोनों ही टीमें काफी मजबूत है हालांकि, उस मुकाबले में बारिश होने की संभावना भी है.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 56 रन पर ढेर हो गई, जिसको अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंची है.

पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा भारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उस पर भारी पड़ गया. अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट के सामने टिक ही नहीं पाई और मात्र 56 रन पर ढेर हो गई. कोई भी अफगानी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका. अजमत उल्लाह उमरजई दहाई का आंकड़ा छूने वाले अकेले बल्लेबाज थे जिन्होंने 10 रन बनाए.

अफगानिस्तान की तरफ से 3 बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी और नूर अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान, नांगेली खरोते, नवीन उल हक और फजल हक फारूकी 2-2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. करीम जन्नत और राशिद खान ने 8-8 रन बनाए वहीं, गुलबदीन नाइब 9 रन बनाकर आउट हो गए.

अफगान ने अपने इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया

अफगानिस्तान ने अपने टी20 के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया है. इससे पहले कभी भी अफगानिस्तान टी20 के इतिहास में इतने स्कोर पर ऑल आउट नहीं हुई. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की रिकॉर्ड बनाने वाली जोड़ी भी आज कुछ देर क्रीज पर नहीं टिक सकी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की थी.

अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने इस स्कोर को बिना किसी परेशानी के एक विकेट खोकर 8.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रीज हेनरिक्स ने 23 और कप्तान एडम मार्करम ने 29 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया.

अफ्रीका की तरफ से मार्को जान्सेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा कगिसो रबाड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट झटके.

टूटा अफगानी फैंस का दिल
पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद अफगानिस्तान फैंस का दिल टूट गया. यह पहली बार था जब अफगानिस्तान अपने से ज्यादा ताकतवर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराकर यहां पहुंची थी. अफगानियों के लिए खुशी का एक मौका सिर्फ क्रिकेट ही है, इस हार के बाद अफगानी फैंस रोते हुए नजर आए.

फाइनल में भारत या इंग्लैंड होंगे सामने
साउथ अफ्रीका के पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. दूसरा सेमीफाइनल आज शाम इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में 29 जून को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. दूसरे सेमीफाइनल के लिए दोनों ही टीमें काफी मजबूत है हालांकि, उस मुकाबले में बारिश होने की संभावना भी है.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और वेदर रिपोर्ट
Last Updated : Jun 27, 2024, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.