ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार पर बोले रोहित, '2-3 दिन यकीन नहीं कर पाया था कि हम हार गए' - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Rohit Sharma On ODI WC Lose : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे विश्व कप 2023 फाइनल की हार को कईं दिन तक यकीन नहीं कर पाए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कईं राज खोले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World cup 2024
रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद निराश मुद्रा में (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : वनडे विश्व कप 2023 को लगभग 7 महीने हो गए है. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भूल नहीं पाए हैं. रोहित ने एक बार फिर उस हार को याद किया और बड़ी बात बोली है.

रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'जब मैं विश्व कप फाइनल के अगले दिन उठा तो मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि कल रात क्या हुआ था. मैं अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा कर रहा था और मैंने कहा कि 'कल रात जो कुछ भी हुआ वह एक बुरा सपना था, है न? मुझे लगता है कि फाइनल कल है'. मुझे यह समझने में 2,3 दिन लग गए कि हम हार गए हैं. एक और मौका पाने के लिए 4 साल और लगेंगे.

रोहित शर्मा ने आगे कहा - 'ईमानदारी से कहूं तो मैं विश्व कप को बहुत बुरी तरह से चाहता था. मेरा मतलब है कि जब आप किसी चीज को बहुत ही बेसब्री से चाहते हैं और वह आपको नहीं मिलती है, तो आप निराश और क्रोधित हो जाते हैं. इससे पहले भी रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कईं बार जिक्र कर चुके हैं.

बता दें फिलहाल, भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड से जीत गई है. उसका अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. रोहित की निगाहें इस वर्ल्ड कप को जीतकर ट्रॉफी का सपना पूरा करने की होगी. फैंस का मानना हैं रोहित का यह आखिरी विश्व कप है इसके बाद वह किसी भी वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें : Watch : क्यूट बच्चे ने दिया सिराज को बेस्ट फील्डर अवार्ड, कोच ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल

नई दिल्ली : वनडे विश्व कप 2023 को लगभग 7 महीने हो गए है. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को भूल नहीं पाए हैं. रोहित ने एक बार फिर उस हार को याद किया और बड़ी बात बोली है.

रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'जब मैं विश्व कप फाइनल के अगले दिन उठा तो मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था कि कल रात क्या हुआ था. मैं अपनी पत्नी से इस बारे में चर्चा कर रहा था और मैंने कहा कि 'कल रात जो कुछ भी हुआ वह एक बुरा सपना था, है न? मुझे लगता है कि फाइनल कल है'. मुझे यह समझने में 2,3 दिन लग गए कि हम हार गए हैं. एक और मौका पाने के लिए 4 साल और लगेंगे.

रोहित शर्मा ने आगे कहा - 'ईमानदारी से कहूं तो मैं विश्व कप को बहुत बुरी तरह से चाहता था. मेरा मतलब है कि जब आप किसी चीज को बहुत ही बेसब्री से चाहते हैं और वह आपको नहीं मिलती है, तो आप निराश और क्रोधित हो जाते हैं. इससे पहले भी रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कईं बार जिक्र कर चुके हैं.

बता दें फिलहाल, भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड से जीत गई है. उसका अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. रोहित की निगाहें इस वर्ल्ड कप को जीतकर ट्रॉफी का सपना पूरा करने की होगी. फैंस का मानना हैं रोहित का यह आखिरी विश्व कप है इसके बाद वह किसी भी वर्ल्ड कप में खेलते नजर नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें : Watch : क्यूट बच्चे ने दिया सिराज को बेस्ट फील्डर अवार्ड, कोच ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.