लीड्स: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में बुधवार से शुरू हो रही चार मैचों की टी20 सीरीज से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. ये हसन अली के फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'टीम प्रबंधन ने हसन अली को रिलीज करने का फैसला किया है ताकि वह काउंटी क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर सकें. हसन को हारिस राउफ के इंजरी कवर के रूप में चुना गया था'
हसन अली हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर
अब हसन अली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. राउफ अपनी चोटों की परेशानियों के बाद खेलने के लिए फिट हैं. हसन अब वारविकशायर के लिए अपनी काउंटी क्रिकेट प्रतिबद्धता को पूरा करने जाएंगे. तेज गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 51 मैचों में 60 विकेट लिए हैं. हसन की इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए भागीदारी आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में थी जहां वह तीन ओवरों में 42 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
टी20 विश्व कप से पहले पाक का बड़ा फैसला
वर्ष 2009 में टी 20 विश्व कप जीतने वाला पाकिस्तान अब तक एकमात्र ऐसी टीम है जिसने एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. पाकिस्तान विश्व कप में 2007 के विजेता भारत, सह मेजबान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ ग्रुप ए में है. आपको बता दें कि हसन अली के इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज से बाहर होने को टी20 विश्व कप 2024 से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम प्लान कर रही है कि वो विश्व कप में हसन अली को अपनी टीम में शामिल ना करे और उनकी जगह पर किसी और को टीम में जगह दें.