नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर करने का मौका उनकी टीम के साथ-साथ टूर्नामेंट में अन्य टीमों के लिए भी सबसे अच्छा होगा. हेजलवुड ने ये बात ऑस्ट्रेलिया द्वारा नामीबिया के 72 रनों को मात्र 5.4 ओवर में हासिल कर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद कही है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया के हाथों में होगी इंग्लैंड की डोर
अब ऑस्ट्रेलिया को अपना अंतिम मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच अगर स्कॉटलैंड जीत हासिल करती है तो वो इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. फिर चाहें इंग्लैंड नामीबिया और ओमान के खिलाफ अपने मैच जीत क्यों ना जाए. ऐसे में इंग्लैंड का सुपर 8 में पहुंचना और ना पहुंचना स्कॉटलैंड के हाथों में आ सकता है, जहां ऑस्ट्रेलिया भी इसमें बराबर की हिस्सेदारी निभाएगी.
सुपर-8 में इंग्लैंड से पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार
इस मैच मेंक बाद हेजलवुड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस टूर्नामेंट में आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ आ सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा वे शायद शीर्ष कुछ टीमों में से एक हैं, उस दिन, हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ कुछ वास्तविक संघर्ष करना पड़ा है. अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे साथ-साथ शायद सभी के हित में होगा. यह कहना अजीब बात है. मैं वास्तव में एक टीम के रूप में पहले कभी इस स्थिति में नहीं रहा. मुझे ऐसा नहीं लगता. हम इस पर चर्चा करेंगे या नहीं या फिर हम फिर से वैसा ही खेलेंगे जैसा हमने आज रात खेला. फिर से, यह लोगों पर निर्भर करेगा, मुझ पर नहीं.
हेजलवुड ने आगे कहा, 'हम सुपर आठ क्वालीफिकेशन में जा चुके हैं. रन रेट पूरे टूर्नामेंट में मैटर नहीं करता है. ऐसे में कोच, कप्तान और चयनकर्ता चाहें तो हममें से काफी लोगों को आराम मिल सकता है'. जोश हेजलवुड ने अपने इस बयान से कहना चा रहे हैं कि इंग्लैंड का सुपर 8 में पहुंचना हम पर निर्भर करेगा. हम स्कॉटलैंड के खिलाफ अगर हार जाते हैं तो इंग्लैंड बाहर हो जाएगा. ऐसे में उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट में बड़ी चुनौती मिलने से बच जाएगी, जो उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड दे सकता है.