नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, ग्रुप ए से दूसरी टीम का फैसला अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले के परिणाम के बाद हो जाएगा.
India advance to the semi-finals of the #T20WorldCup 2024 🔥🇮🇳
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Rohit Sharma's marvellous 92 combined with a superb bowling effort hand Australia a defeat in Saint Lucia 👏#AUSvIND | 📝: https://t.co/lCeqHIMg1Y pic.twitter.com/HklyIAXzvL
रोहित ने खेली दमदार पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 92 रनों की पारी की बदौलत बोर्ड पर 205 का स्कोर लगाया. इस मैच में रोहित शर्मा का बेहतरीन फॉर्म और अंदाज देखने को मिला, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई लगाई और एक ओवर में 29 रन लूटे. उस ओवर में रोहित ने 4 छक्के और एक चौका लगाया. इसके अलावा उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. रोहित ने 41 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 92 रन ठोके.
A fine display with the bat 🏏
— ICC (@ICC) June 24, 2024
Rohit Sharma is the @Aramco POTM award 🙌#AUSvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/4X5GK6zwpf
इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से 5 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. शिवम दुबे ने भी 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में शानदार छक्के लगाते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. वहीं, रविंद्र जडेजा ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए जिसमें एक छक्का शामिल था.
The second semi-final is locked in 🔐
— ICC (@ICC) June 24, 2024
India and England will battle it out in Guyana for a place in the #T20WorldCup Final 2024 🇮🇳🏴 pic.twitter.com/doRvgvLOiA
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन खर्च किए. सबसे ज्यादा पिटाई मार्कस स्टॉयनिस की हुई उन्होंने 4 ओवर में 14 की इकोनॉमी से 56 रन, स्टार्क ने 45, कमिंस ने 48 और जम्पा ने 41 रन दिए.
भारत के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था. डेविड वार्नर अर्शदीप की आखिरी गेंद पर सूर्य को स्लिप में कैच दे बैठे. उसके बाद मिशेल मार्श को 3 जीवनदान मिले और उन्होंने 37 रन और ट्रेविस हेड ने 76 रन की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. बस इसी विकेट ने पूरे मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया. 16.3 ओवर में वह बुमराह ने उनको पवेलियन की राह दिखाई.
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.
बांग्लादेश के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका
भारत की इस जीत के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद अभी भी बाकी है. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना है जैसे ही वह बांग्लादेश को हराएगी तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर वह नहीं हरा पाती है और बांग्लादेश ज्यादा रन रेट और बड़े अंतर से मुकाबले को नहीं जीतते है तो ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में अफगानिस्तान के पास पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है.