नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून (शनिवार) बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन स्टेडियम में खेला जाएगा. ये फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के सामना भारत के धाकड़ गेंदबाजों से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में अब तक भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की है. अब वो फाइनल में अफ्रीकाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाते हुए नजर आएंगे.
Arshdeep Singh - 15 wickets.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
Jasprit Bumrah - 13 wickets.
Kuldeep Yadav - 10 wickets.
Axar Patel - 8 wickets.
Hardik Pandya - 8 wickets.
Bowling unit has been the backbone of India in the T20I World Cup 2024. 🫡 pic.twitter.com/26QnK0vEXM
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह बने हुए हैं. अर्शदीन ने अब तक 7 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 विकेट 9 रन देकर रहा है. वो इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. अर्शदीप अफ्रीकाई टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.
- जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सफल गेंदबाज हैं. बुमराह ने 7 मैचों में 13 विकेट हासिल की हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट 7 रन देकर रहा है. बुमराह के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैचों में सिर्फ 1 विकेट दर्ज है. अब वो अपने आंकड़े सुधारना चाहेंगे.
- भारत की ओर से कुलदीप यादव को ग्रुप स्टेज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. उन्होंने सुपर-8 और फिर सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. कुलदीप के नाम 4 मैचो में 10 विकेट दर्ज हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट रहा है. कुलदीप के नाम 2 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट दर्ज हैं.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हुए हैं. अक्षर ने 7 मैचों में 8 विकेट हासिल की हैं. वो अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 6 हासिल कर चुके हैं.
- हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2224 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हुए हैं. हार्दिक ने 7 मैचों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए हैं. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 6 ले चुके हैं.
भारत के ये सभी 5 गेंदबाज अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के क्विटंन डी कॉक, एडन मार्करम, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों पर लगाम लगाना चाहेगी. इनके बेहतरीन आंकड़े देख दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भी चिंता में होंगे.