नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रही है जहां उसने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की है. फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. इस मैच में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा हैं. जानिए कौन हैं वह पांच बल्लेबाज
रोहित शर्मा : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद से फॉर्म में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 92 रन की पारी और इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी आतिशी बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी है. रोहित इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 248 रन बना चुके हैं. उनके नाम 22 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही रोहित अफ्रीका के खिलाफ 16 टी 20 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 420 रन बना चुके हैं.
विराट कोहली : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला वैसे तो इस टी20 वर्ल्ड कप में खामोश रहा है. कोहली इस वर्ल्ड कप में 8 पारियों में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन, बड़े मैचों में कोहली का बल्ला अक्सर चलता है और खुद आगे आकर टीम को जीत दिलाते हैं. अफ्रीका के खिलाफ विराट को नाम 12 पारियों में 318 रन हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 72 है. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका को विराट कोहली से बचकर रहना होगा.
सूर्यकुमार यादव : सूर्यकुमार यादव अफ्रीका के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं. अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार के आंकड़े बेहद खतरनाक हैं. सूर्या ने अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 68.60 की औसत और 177.72 की स्ट्राइक-रेट से 343 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं. अफ्रीका गेंदबाज भारत के इस खतरनाक बल्लेबाज से सचेत रहेंगे.
अर्शदीप सिंह : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अर्शदीप ने अब तक 7 मैचों में 15 विकेट हासिल की है. उनकी बॉल इस विश्व कप में 17वें ओवर में भी रिवर्स स्विंग हुई है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टेंपरिंग का आरोप लगाया था. ऐसे में उन्हें इस गेंदबाज से सचेत रहना होगा.
जसप्रीत बुमराह : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के गेंदबाजी यूनिट की जान है. बुमराह ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं, भारत को जब-जब विकेट की जरूरत हुई है बुमराह ने उसे कर दिखाया है. ऐसे में अफ्रीका को भारत के इस गेंदबाज से सचेत रहना होगा. बुमराह ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में 7 पारियों में 13 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट रहा है.