गुयाना (वेस्टइंडीज) : भारत और इंग्लैंड के बीच यहां प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले विराट टूर्नामेंट में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी विराट भारत को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहे और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Kohli Dismissed for 9 from 9 balls. pic.twitter.com/dU1BWsnPoB
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2024
डग आउट में निराश दिखे विराट
विराट ने मैच में शानदार शुरुआत की और तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज रीस टॉपले को मिड विकेट के ऊपर से लंबा छक्का जड़ा. लेकिन इसके 1 गेंद बाद ही टॉपले ने विराट को 9 रन के मामूली स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. बड़े मुकाबले में सस्ते में आउट होने के बाद विराट को डग आउट में निराश और मायूस दिखे.
द्रविड़-बुमराह ने बढ़ाया हौसला
विराट कोहली को पवेलियन में मायूस बैठा देखकर टीम इंडिया के मुख्य कोच अपनी कुर्सी छोड़कर उनके पास गए. द्रविड़ को इस दौरान निराश विराट को सांत्वना देते हुए देखा गया. वहीं, कोहली के साइड में बैठे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी उनकी हौसला अफजाई की. बता दें कि, विराट कोहली इस मेगा इवेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
Rahul Dravid having a chat with Virat Kohli. pic.twitter.com/RJJ5u0J6ra
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024
विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है. विराट ने टूर्नामेंट में अभी तक 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 बार तो वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं हैं. विराट 2012 से 2022 के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार सिंगल डिजिट स्कोर कर आउट हुए. वहीं, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वह 5 बार दोहरे अंक से पहले आउट हुए हैं.
Five scores in the single digits for Virat Kohli 🫤#INDvENG | #T20WorldCup pic.twitter.com/OClTL1cc1T
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024