ETV Bharat / sports

पैट कमिंस समेत इन 7 गेंदबाजों ने ली है टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Hat Trick in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पैट कमिंस ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल कर धमाल मचा दिया है. ऐसे में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Hat Trick in T20 World Cup
पैट कमिंस, जोशुआ लिटिल और कर्टिस कैम्फर (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं. अब अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड बन गया. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बनाया. उन्होंने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सुपर-8 मुकाबले में हैट्रिक अपने नाम कर ली है. इस मौके पर आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सभी 7 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  1. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी. उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन (16), चौथी गेंद पर मशरफे मुर्तजा (0) और पांचवी गेंद पर आलोक कपाली (0) के विकेट हासिल किए थे.
  2. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी हैट्रिक आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने ली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल कर डबल हैट्रिक ली, ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज बने. कैम्फर ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन (11), दूसरी गेंद पर रयान टेन डोशेट (0), तीसरी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स (0) और पांचवीं गेंद पर रूलोफ वान डेर मेरवे (0) को आउट किया.
  3. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की तीसरी हैट्रिक श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने ली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये हैट्रिक हासिल की. हसरंगा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडेन मार्कराम (19) को आउट किया. इसके बाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टेम्बा बावुमा (46) और तीसरी गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस (0) को आउट किया.
  4. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. रबाडा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी गेंद पर इयोन मोर्गन (17) और तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) को आउट किया था.
  5. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांचवी हैट्रिक यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने हासिल की थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी. मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे (5), पांचवी गेंद पर चरिथ असलंका (0) और छठी गेंद पर दासुन शनाका (0) को आउट किया था.
  6. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल हैं. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में हैट्रिक हासिल की थी. इस मैच में 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटिल ने केन विलियमसन (61), तीसरी गेंद पर जिमी नीशम (0) और चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर (0) को आउट किया.
  7. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बन गए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल की है. कमिंस ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह (2) और पांचवी गेंद पर महेदी हसन (0) को और 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय (40) को आउट कर तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट हासिल कीं.
ये खबर भी पढ़ें : WATCH: कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं. अब अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड बन गया. ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बनाया. उन्होंने बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सुपर-8 मुकाबले में हैट्रिक अपने नाम कर ली है. इस मौके पर आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सभी 7 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

  1. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ली थी. उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन (16), चौथी गेंद पर मशरफे मुर्तजा (0) और पांचवी गेंद पर आलोक कपाली (0) के विकेट हासिल किए थे.
  2. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी हैट्रिक आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने ली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल कर डबल हैट्रिक ली, ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज बने. कैम्फर ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन (11), दूसरी गेंद पर रयान टेन डोशेट (0), तीसरी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स (0) और पांचवीं गेंद पर रूलोफ वान डेर मेरवे (0) को आउट किया.
  3. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की तीसरी हैट्रिक श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने ली. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये हैट्रिक हासिल की. हसरंगा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर एडेन मार्कराम (19) को आउट किया. इसके बाद 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर टेम्बा बावुमा (46) और तीसरी गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस (0) को आउट किया.
  4. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. रबाडा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी गेंद पर इयोन मोर्गन (17) और तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) को आउट किया था.
  5. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांचवी हैट्रिक यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने हासिल की थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी. मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे (5), पांचवी गेंद पर चरिथ असलंका (0) और छठी गेंद पर दासुन शनाका (0) को आउट किया था.
  6. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल हैं. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में हैट्रिक हासिल की थी. इस मैच में 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटिल ने केन विलियमसन (61), तीसरी गेंद पर जिमी नीशम (0) और चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर (0) को आउट किया.
  7. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बन गए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल की है. कमिंस ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह (2) और पांचवी गेंद पर महेदी हसन (0) को और 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय (40) को आउट कर तीन गेंदों पर लगातार 3 विकेट हासिल कीं.
ये खबर भी पढ़ें : WATCH: कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज
Last Updated : Jun 21, 2024, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.