भारतीय क्रिकेट टीम के विक्ट्री परेड के लिए मरीन ड्राइव पर फैंस की जबरदस्त भीड़ जमा है. सभी फैंस अपनी टीम के जीत के जश्न में शामिल होने के लिए टीम के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरा मरीन ड्राइव नीले समुंद्र जैसा दिखाई दे रहा है.
पीएम मोदी से मुलाकात कर मुंबई पहुंची टीम इंडिया, मरीन ड्राइव पर उमड़ा जन सैलाब - indian Cricket team welcome
Published : Jul 4, 2024, 12:09 PM IST
|Updated : Jul 4, 2024, 5:27 PM IST
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद आज भारत पहुंची है. जहां, दिल्ली में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जबरदस्त भांगड़ा किया. टीम ने मौर्या होटल पहुंचकर जर्सी के रंग का केक काटा. जहां, बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष और गणमान्य लोग मौजूद थे. फिलहाल भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करेंगे. टीम के साथ बीसीसीआई सचिव, अध्यक्ष भी मौजूद हैं.
भारतीय टीम का कार्यक्रम
- भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के बाद चार्टड फ्लाइट से मुंबई पहुंचे.
- मुंबई पहुंचकर खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे
- शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में ट्रॉफी के साथ परेड में भाग लेंगे.
LIVE FEED
मरीन ड्राइव पर फैंस का जमावड़ा, जिधर देखो उधर नीला समुंद्र
-
AN ICE COLD PICTURE. 🥶🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- The craze and love for team India at the next level. 🏆 pic.twitter.com/p5bVXhaTlh
वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू, फैंस का टूटा दिल
वानखेड़े स्टेडियम में आज भारतीय टीम का भव्य सेलिब्रेशन होगा. लेकिन, उससे पहले फैंस वानखेड़े में बारिश शुरू हो गई. आज 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी. फिलहाल वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू हो चुकी है.
-
ITS RAINING AT THE WANKHEDE STADIUM. 🌧️pic.twitter.com/DRimimDDTx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम के पास वाले मेट्रो स्टेशन पर फैंस की भारी भीड़
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम कुछ देर में मुंबई पहुंच जाएगी. इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम के पास भारी भीड़ जमा है, स्टेडियम के नजदीकी चर्चगेट मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. फैंस टीम को सपोर्ट करने के लिए खूब उत्साहित हैं.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ फोटोज
पीएम मोदी ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के साथ अलग-अलग तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी पत्नी और उनका नन्हा बेटा भी मौजूद था. पीएम मोदी ने उसे गोद में लेकर दुलार किया.
-
PM Narendra Modi with team India players. ❤️ pic.twitter.com/6ysNQ0YMKC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
भारतीय टीम के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची भारी भीड़
महाराष्ट्र: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के प्रति उत्साही प्रशंसक पहुंचे टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच चुके हैं. काफी संख्या में भारी भीड़ मरीन ड्राइव और स्टेडियम में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई का राजा रोहित शर्मा और भारत-भारत का नारे लगाए.
-
#WATCH | Maharashtra: Enthusiastic cricket fans arrive at Wankhede Stadium in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/6kku4lIiGN
भारतीय टीम के मुंबई में फैंस कर रहे हैं इंतजार, फैंस में जबरदस्त उत्साह
क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा का स्वागत करते हुए आज शाम मुंबई में टीम के आगमन का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया की विजय परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी
-
#WATCH | Cricket fans hail Team India and Captain Rohit Sharma as they await the team's arrival in Mumbai this evening
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium pic.twitter.com/bkj1pHmHro
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को सौंपी नमो टी शर्ट, प्रधानमंत्री का जताया आभार
विजयी भारतीय क्रिकेट टीम ने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. महोदय, हम आपके प्रेरक शब्दों और टीम को दिए गए अमूल्य समर्थन के लिए आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.
-
The triumphant Indian Cricket Team met with the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence today upon arrival.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Sir, we extend our heartfelt gratitude to you for your inspiring words and the invaluable support you have provided to… pic.twitter.com/9muKYmUVkU
पीएम मोदी ने चैंपियंस टीम से मुलाकात को बताया शानदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात पर कहा, हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7 लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.
-
An excellent meeting with our Champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
पीएम मोदी ने ऐसे दिया द्रविड़-रोहित को सम्मान, ट्रॉफी छोड़ दोनों के पकड़े हाथ
पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय टीम के बीच आज दिल्ली स्थित उनके घर पर मुलाकात हुई. पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. अब इस वीडियो का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में पीएम मोदी द्रविड़ और रोहित के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए हैं लेकिन, इसमें खास बात यह है कि वह ट्रॉफी नहीं बल्कि, दोनों के हाथ पकड़ हुए हैं. साफ देखा जा सकता रोहित और द्रविड़ ने ट्रॉफी पकड़ी हुई है जबकि पीएम मोदी ने उनके हाथ .
फैंस सोशल मीडिया पर इसे द्रविड़ और रोहित का सम्मान बता रहे हैं.
-
Captain, Coach and the PM with the World Cup trophy. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- What a frame! 🌟 pic.twitter.com/NOIkLRknD0
भारतीय टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची. टीम इंडिया जल्द ही दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया जाएगा.
-
#WATCH | Maharashtra | Bus that is to be used in Victory Parade of the Indian Cricket Team reaches Marine Drive.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India will shortly depart from Delhi to Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium. pic.twitter.com/PT7OTJatqZ
भारतीय टीम मुंबई रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, इससे पहले PM Modi से हुई मुलाकात
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया गया है. टीम ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जहां, पीएम मोगी ने टीम का जमकर हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी से अलग-अलग बात की.
-
#WATCH | The Indian Cricket team arrives at Delhi Airport to depart for Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The team met Prime Minister Narendra Modi in Delhi today. pic.twitter.com/zSU68qYZgx
पीएम मोदी ने खास अंदाज में की चैंपियन्स से मुलाकात, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियो से मुलाकात की. इसके साथ पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ फोटो भी खिंचवाए. एक तरफ रोहित शर्मा और एक तरफ राहुल द्रविड़ मौजूद रहे. इसके अलावा पीएम मोदी ने अलग-अलग टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की.
-
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री, पहले आओ पहले पाओ
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है. जहां, टीम इंडिया आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस विक्ट्री परेड करेगी. इसके लिए फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में जाने की इजाजत दे दी गई है. एंट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है उसके लिए कोई टिकट नहीं दिया जाएगा.
-
FREE ENTRY FOR FANS AT WANKHEDE STADIUM TODAY. [ANI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- It will be first come, first preference. pic.twitter.com/xYg73YZMAK
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. PM Modi से खास मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चार्टड फ्लाइट के लिए रवाना हो गई. अब टीम इंडिया दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे मुंबई पहुंचेंगे.
-
#WATCH | Indian Cricket team leaves from 7, Lok Kalyan Marg after meeting Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/YNss5I0tPX
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रोहित-कोहली समेत कईं खिलाड़ियों से कल विधानसभा में मुलाकात करेंगे
भारतीय टीम के वापस लौटने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियो को मिलने के लिए आमंत्रित किया है. शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मुंबई में आज का कार्यक्रम बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल सहित मुंबई से टीम इंडिया के खिलाड़ी कल महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आएंगे. एमसीए का सदस्य होने के नाते मैंने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
-
#WATCH | Shiv Sena leader Pratap Sarnaik says "Today's program in Mumbai has been organised by BCCI. Team India players from Mumbai including Captain Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Shivam Dubey and Yashasvi Jaiswal will come to the Maharashtra Assembly tomorrow to meet CM Eknath… pic.twitter.com/3Dh0S28JRf
— ANI (@ANI) July 4, 2024
पीएम मोदी के आवास पर मौजूद है भारतीय चैंपियन टीम
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी के के दिल्ली स्थित लोक कल्याण मार्ग आवास पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुलाकात करेंगे. टीम के खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ नाश्ता भी करेंगे.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और पांड्या ने मौर्या होटल मे विशेष तरह का केक काटा
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मौर्या होटल में विशेष तरह का केक काटा है. मौर्या होटल में शेफ ने एक विशेष तरह का केक तैयार किया. जो भारतीय जर्सी के रंग का तीन स्तर तक बना हुआ था. उसके ऊपर चॉकलेट से बनी हुई विशेष तरह की ट्रॉफी बनाई गई थी. रोहित-कोहली के बाद पांड्या और निवृतमान कोच राहुल द्रविड़ ने केक काटा.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम के स्वागत में किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम के वतन वापस लौटने पर सोशल मीडिया के जरिए स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, बारबाडोस की धरती पर तिरंगा झंडा लहराने वाली T20 विश्व कप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वदेश लौटने पर हार्दिक स्वागत. पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है.
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद आज भारत पहुंची है. जहां, दिल्ली में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जबरदस्त भांगड़ा किया. टीम ने मौर्या होटल पहुंचकर जर्सी के रंग का केक काटा. जहां, बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष और गणमान्य लोग मौजूद थे. फिलहाल भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करेंगे. टीम के साथ बीसीसीआई सचिव, अध्यक्ष भी मौजूद हैं.
भारतीय टीम का कार्यक्रम
- भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के बाद चार्टड फ्लाइट से मुंबई पहुंचे.
- मुंबई पहुंचकर खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे
- शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में ट्रॉफी के साथ परेड में भाग लेंगे.
LIVE FEED
मरीन ड्राइव पर फैंस का जमावड़ा, जिधर देखो उधर नीला समुंद्र
भारतीय क्रिकेट टीम के विक्ट्री परेड के लिए मरीन ड्राइव पर फैंस की जबरदस्त भीड़ जमा है. सभी फैंस अपनी टीम के जीत के जश्न में शामिल होने के लिए टीम के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पूरा मरीन ड्राइव नीले समुंद्र जैसा दिखाई दे रहा है.
-
AN ICE COLD PICTURE. 🥶🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- The craze and love for team India at the next level. 🏆 pic.twitter.com/p5bVXhaTlh
वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू, फैंस का टूटा दिल
वानखेड़े स्टेडियम में आज भारतीय टीम का भव्य सेलिब्रेशन होगा. लेकिन, उससे पहले फैंस वानखेड़े में बारिश शुरू हो गई. आज 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी. फिलहाल वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू हो चुकी है.
-
ITS RAINING AT THE WANKHEDE STADIUM. 🌧️pic.twitter.com/DRimimDDTx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम के पास वाले मेट्रो स्टेशन पर फैंस की भारी भीड़
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम कुछ देर में मुंबई पहुंच जाएगी. इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम के पास भारी भीड़ जमा है, स्टेडियम के नजदीकी चर्चगेट मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. फैंस टीम को सपोर्ट करने के लिए खूब उत्साहित हैं.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ फोटोज
पीएम मोदी ने भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के साथ अलग-अलग तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी पत्नी और उनका नन्हा बेटा भी मौजूद था. पीएम मोदी ने उसे गोद में लेकर दुलार किया.
-
PM Narendra Modi with team India players. ❤️ pic.twitter.com/6ysNQ0YMKC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
भारतीय टीम के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची भारी भीड़
महाराष्ट्र: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के प्रति उत्साही प्रशंसक पहुंचे टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच चुके हैं. काफी संख्या में भारी भीड़ मरीन ड्राइव और स्टेडियम में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई का राजा रोहित शर्मा और भारत-भारत का नारे लगाए.
-
#WATCH | Maharashtra: Enthusiastic cricket fans arrive at Wankhede Stadium in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/6kku4lIiGN
भारतीय टीम के मुंबई में फैंस कर रहे हैं इंतजार, फैंस में जबरदस्त उत्साह
क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा का स्वागत करते हुए आज शाम मुंबई में टीम के आगमन का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया की विजय परेड मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी
-
#WATCH | Cricket fans hail Team India and Captain Rohit Sharma as they await the team's arrival in Mumbai this evening
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium pic.twitter.com/bkj1pHmHro
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को सौंपी नमो टी शर्ट, प्रधानमंत्री का जताया आभार
विजयी भारतीय क्रिकेट टीम ने आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. महोदय, हम आपके प्रेरक शब्दों और टीम को दिए गए अमूल्य समर्थन के लिए आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं.
-
The triumphant Indian Cricket Team met with the Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, at his official residence today upon arrival.
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
Sir, we extend our heartfelt gratitude to you for your inspiring words and the invaluable support you have provided to… pic.twitter.com/9muKYmUVkU
पीएम मोदी ने चैंपियंस टीम से मुलाकात को बताया शानदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात पर कहा, हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मुलाकात! 7 लोक कल्याण मार्ग पर विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.
-
An excellent meeting with our Champions!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
पीएम मोदी ने ऐसे दिया द्रविड़-रोहित को सम्मान, ट्रॉफी छोड़ दोनों के पकड़े हाथ
पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय टीम के बीच आज दिल्ली स्थित उनके घर पर मुलाकात हुई. पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. अब इस वीडियो का एक स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में पीएम मोदी द्रविड़ और रोहित के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए हैं लेकिन, इसमें खास बात यह है कि वह ट्रॉफी नहीं बल्कि, दोनों के हाथ पकड़ हुए हैं. साफ देखा जा सकता रोहित और द्रविड़ ने ट्रॉफी पकड़ी हुई है जबकि पीएम मोदी ने उनके हाथ .
फैंस सोशल मीडिया पर इसे द्रविड़ और रोहित का सम्मान बता रहे हैं.
-
Captain, Coach and the PM with the World Cup trophy. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- What a frame! 🌟 pic.twitter.com/NOIkLRknD0
भारतीय टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड में इस्तेमाल होने वाली बस मरीन ड्राइव पहुंची. टीम इंडिया जल्द ही दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया जाएगा.
-
#WATCH | Maharashtra | Bus that is to be used in Victory Parade of the Indian Cricket Team reaches Marine Drive.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India will shortly depart from Delhi to Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium. pic.twitter.com/PT7OTJatqZ
भारतीय टीम मुंबई रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, इससे पहले PM Modi से हुई मुलाकात
भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई के लिए रवाना होने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड का आयोजन किया गया है. टीम ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जहां, पीएम मोगी ने टीम का जमकर हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी से अलग-अलग बात की.
-
#WATCH | The Indian Cricket team arrives at Delhi Airport to depart for Mumbai, where a victory parade is scheduled from Marine Drive to Wankhede Stadium.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The team met Prime Minister Narendra Modi in Delhi today. pic.twitter.com/zSU68qYZgx
पीएम मोदी ने खास अंदाज में की चैंपियन्स से मुलाकात, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियो से मुलाकात की. इसके साथ पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ फोटो भी खिंचवाए. एक तरफ रोहित शर्मा और एक तरफ राहुल द्रविड़ मौजूद रहे. इसके अलावा पीएम मोदी ने अलग-अलग टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की.
-
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री, पहले आओ पहले पाओ
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है. जहां, टीम इंडिया आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस विक्ट्री परेड करेगी. इसके लिए फैंस को वानखेड़े स्टेडियम में जाने की इजाजत दे दी गई है. एंट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है उसके लिए कोई टिकट नहीं दिया जाएगा.
-
FREE ENTRY FOR FANS AT WANKHEDE STADIUM TODAY. [ANI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
- It will be first come, first preference. pic.twitter.com/xYg73YZMAK
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों की टीम इंडिया के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. PM Modi से खास मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम चार्टड फ्लाइट के लिए रवाना हो गई. अब टीम इंडिया दिल्ली से फ्लाइट के जरिए सीधे मुंबई पहुंचेंगे.
-
#WATCH | Indian Cricket team leaves from 7, Lok Kalyan Marg after meeting Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/YNss5I0tPX
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रोहित-कोहली समेत कईं खिलाड़ियों से कल विधानसभा में मुलाकात करेंगे
भारतीय टीम के वापस लौटने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियो को मिलने के लिए आमंत्रित किया है. शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मुंबई में आज का कार्यक्रम बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल सहित मुंबई से टीम इंडिया के खिलाड़ी कल महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आएंगे. एमसीए का सदस्य होने के नाते मैंने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
-
#WATCH | Shiv Sena leader Pratap Sarnaik says "Today's program in Mumbai has been organised by BCCI. Team India players from Mumbai including Captain Rohit Sharma, Suryakumar Yadav, Shivam Dubey and Yashasvi Jaiswal will come to the Maharashtra Assembly tomorrow to meet CM Eknath… pic.twitter.com/3Dh0S28JRf
— ANI (@ANI) July 4, 2024
पीएम मोदी के आवास पर मौजूद है भारतीय चैंपियन टीम
भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी के के दिल्ली स्थित लोक कल्याण मार्ग आवास पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुलाकात करेंगे. टीम के खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ नाश्ता भी करेंगे.
विराट कोहली, रोहित शर्मा और पांड्या ने मौर्या होटल मे विशेष तरह का केक काटा
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मौर्या होटल में विशेष तरह का केक काटा है. मौर्या होटल में शेफ ने एक विशेष तरह का केक तैयार किया. जो भारतीय जर्सी के रंग का तीन स्तर तक बना हुआ था. उसके ऊपर चॉकलेट से बनी हुई विशेष तरह की ट्रॉफी बनाई गई थी. रोहित-कोहली के बाद पांड्या और निवृतमान कोच राहुल द्रविड़ ने केक काटा.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम के स्वागत में किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय टीम के वतन वापस लौटने पर सोशल मीडिया के जरिए स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, बारबाडोस की धरती पर तिरंगा झंडा लहराने वाली T20 विश्व कप विजेता हमारी भारतीय टीम का स्वदेश लौटने पर हार्दिक स्वागत. पूरा देश आपके सत्कार के लिए उत्सुक है.