ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं ये अफगानी क्रिकेटर, राशिद खान की फिरकी से होगा डर - T20 World Cup 2024

5 Key Players Of Aghanistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज भारत सुपर-8 का पहला मुकाबला खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम काफी सचेत रहेगी. जानिए भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के घातक खिलाड़ी...

T20 World Cup 2024
अफगानिस्तान के खिलाड़ी (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 1:38 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों का यह सुपर-9 का पहला मुकाबला होगा. इस मुकाबले में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर भी होगी क्योंकि, वह पिछले 3 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. भारत को अफगानिस्तान को हल्के में लेना किसी भी सूरत में खतरे से खाली नहीं होगा. क्योंकि, अफगान टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदकर यहां पहुंची है.

जानिए भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के कौन से खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज से सतर्क रहना होगा. गुरबाज ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 167 रन बनाए हैं. वहीं, गुरबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमक पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 80 रन बनाए थे. जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे. गुरबाज के टी20 क्रिकेट में 59 मैचों में 1543 रन हैं जिसमें उनका औसत 26.50 का है.

इब्राहीम जादरान
इब्राहीम जादरान अफगानिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कईं महत्वपूर्ण मौके पर टीम के लिए योगदान दिया है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 70 रहा. जादरान का बल्लेबाजी औसत 38.00 था, और उन्होंने 124.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 122 गेंदों का सामना किया. ज़द्रान ने 1 अर्धशतक बनाया, 17 चौके और 4 छक्के लगाए.

राशिद खान
अफगानिस्ताम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान राशिद खान से भी भारत को बचकर रहना होगा. राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी करने का अनुभव भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. राशिद खान ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 विकेट लिए हैं जिसमें से 4 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी.

फजलहक फारूकी
फजलहक फारुकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की है. फजलहक फारूकी ने अभी तक 4 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फजलहक फारुकी ने शानदार प्रफॉर्मेंस करते हुए 4 विकेट झटके थे. उन्होंने 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका अनुभव काम आ सकता है.

गुलबदीन नाइब
गुलबदीन नाइब अफगानिस्तान के खतरनाक हिटर हैं. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है. इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच को टाई कराया था. ऐसे में वह भारत के खिलाफ एक बार फॉर्म में वापस लौट सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज को रौंदा, साल्ट ने खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. दोनों टीमों का यह सुपर-9 का पहला मुकाबला होगा. इस मुकाबले में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर भी होगी क्योंकि, वह पिछले 3 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं. भारत को अफगानिस्तान को हल्के में लेना किसी भी सूरत में खतरे से खाली नहीं होगा. क्योंकि, अफगान टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदकर यहां पहुंची है.

जानिए भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के कौन से खिलाड़ी घातक साबित हो सकते हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज से सतर्क रहना होगा. गुरबाज ने इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 167 रन बनाए हैं. वहीं, गुरबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमक पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 80 रन बनाए थे. जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे. गुरबाज के टी20 क्रिकेट में 59 मैचों में 1543 रन हैं जिसमें उनका औसत 26.50 का है.

इब्राहीम जादरान
इब्राहीम जादरान अफगानिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कईं महत्वपूर्ण मौके पर टीम के लिए योगदान दिया है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 4 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 70 रहा. जादरान का बल्लेबाजी औसत 38.00 था, और उन्होंने 124.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 122 गेंदों का सामना किया. ज़द्रान ने 1 अर्धशतक बनाया, 17 चौके और 4 छक्के लगाए.

राशिद खान
अफगानिस्ताम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान राशिद खान से भी भारत को बचकर रहना होगा. राशिद खान अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ उन्हें आईपीएल में गेंदबाजी करने का अनुभव भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी. राशिद खान ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 विकेट लिए हैं जिसमें से 4 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी.

फजलहक फारूकी
फजलहक फारुकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार गेंदबाजी की है. फजलहक फारूकी ने अभी तक 4 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ फजलहक फारुकी ने शानदार प्रफॉर्मेंस करते हुए 4 विकेट झटके थे. उन्होंने 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे. ऐसे में भारत के खिलाफ उनका अनुभव काम आ सकता है.

गुलबदीन नाइब
गुलबदीन नाइब अफगानिस्तान के खतरनाक हिटर हैं. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है. इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैच को टाई कराया था. ऐसे में वह भारत के खिलाफ एक बार फॉर्म में वापस लौट सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज को रौंदा, साल्ट ने खेली तूफानी पारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.