ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला चैंपियन बना था भारत, पाकिस्तान को चटाई थी फाइनल में धूल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

T20 World cup 2007 History: टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा दिखा था. इस सीजन भारत टी20 वर्ल्ड कप का पहला चैंपियन बना था. तो आइए भारत के इस विनिंग सफर पर एक नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2007
भारतीय क्रिकेट टीम (getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही बार ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है. अब 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. अब तक खेले गए 8 संस्करणों में से भारत के पास केवल एक ट्रॉफी है, जो 2007 में आई थी, जब महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय टीम को खिताब दिलाया था. आज हम 2007 टी20 वर्ल्ड कप की यादों को एक बार फिर से ताजा करते हैं.

युवा कप्तान धोनी ने बनाया भारत को चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 की इंडियन टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे, उसके बाद भी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था. ऐसे में धोनी और उनकी टीम को किसी भी एक्सपर्ट की ओर से ज्यादा भाव नहीं दिया गया था. लेकिन जिस तरह युवा और सीनियर खिलाड़ी के नेत्रत्व में टीम ने प्रदर्शन किया उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और फाइनल तक आते-आते धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम सभी की पसंदीदा टीम हो गई थी. टी20 वर्ल्ड कप के इस पहले संस्करण को भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम कर लिया.

कैसा रहा भारत का लीग स्टेज का सफर

  • भारत का पहला मैच स्कॉटलैंड से था जो बारिश के चलते रद्द हो गया था
  • पाकिस्तान के साथ दूसरा मैच भारत का 141 रनों पर टाई हुआ और बॉल आउट के तहत इसे भारत ने जीता
  • तीसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 10 रनों से हरा दिया
  • चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया
  • पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने 37 रनों से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई

कैसा रहा सेमीफाइनल का सफर
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मैच में इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में 173 पर ढेर हो गई और भारत ने 15 रनों से मैच जीतकर भारत फाइनल में पहुंच गया.

कैसा रहा था भारत-पाकिस्तान फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई. इस मैच में धोनी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम भारत से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई थी. इस मैच में एक समय पर पाकिस्तान 9 विकेट गंवा चुकी थी. मिस्बाह उल हक क्रीज पर बललेबाजी कर रहे थे. उस सयम भारत के लिए जोगिंदर शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रनों की जरूरूत थी. तभी जोगिंदर की गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप शॉ खेला और गेंद डीप फाइन लेग की ओर हवा में चली गई. इस गेंद के नीचे एस श्रीसंत खड़े थे, उन्होंने ये कैच पकड़ा भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2007 यानी के पहले सीजन का विजेता बना दिया.

भारत के लिए किन खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल

  • गौतम गंभीर ने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 227 रन बनाए
  • एमएस धोनी ने 7 मैचों में 154 रन बनाए
  • युवराज सिंह ने 7 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 148 रन बनाए
  • वीरेंद्र सहवाग ने 6 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 133 रन बनाए
  • आरपी सिंह ने 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए
  • इरफान पठान ने 7 मैचों में 10 विकेट हासिल किए

कौन बना था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ 7 मैचों में 91 रन बनाए और गेंद के साथ इतने ही मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किए. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बनाए. उन्होंने 6 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतकों की मदद से 265 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्तम स्कोर 73 रन रहा था. इस सीजन उनके बल्ले से 32 चौके और 10 छ्क्के भी निकले थे.

किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने लिए थे. गुल ने 7 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 27.4 ओवर में 155 रन दिए थे.

कैसा रहा था 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर

  • टी20 विश्व कप 2029 का विजेता बना था पाकिस्तान - इंग्लैंड की मेजबानी में 2009 टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस दूसरे संस्करण में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकटे से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप में भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरा था और उसका सफर लीग स्टेज पर ही खत्म हो गया था.
  • टी20 वर्ल्ड 2010 कप में चैंपियन बना था इंग्लैंड - वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2010 का टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ, जहां इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस वर्ल्ड कप में भारत का सफर लीग स्टेज पर ही खत्म हो गया था.
यह खबर भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2014 का चैंपियन बना था श्रीलंका, जानिए कैसा रहा था भारतीय टीम का सफर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ही बार ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है. अब 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. अब तक खेले गए 8 संस्करणों में से भारत के पास केवल एक ट्रॉफी है, जो 2007 में आई थी, जब महेंद्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय टीम को खिताब दिलाया था. आज हम 2007 टी20 वर्ल्ड कप की यादों को एक बार फिर से ताजा करते हैं.

युवा कप्तान धोनी ने बनाया भारत को चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 की इंडियन टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे, उसके बाद भी टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला था. ऐसे में धोनी और उनकी टीम को किसी भी एक्सपर्ट की ओर से ज्यादा भाव नहीं दिया गया था. लेकिन जिस तरह युवा और सीनियर खिलाड़ी के नेत्रत्व में टीम ने प्रदर्शन किया उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और फाइनल तक आते-आते धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम सभी की पसंदीदा टीम हो गई थी. टी20 वर्ल्ड कप के इस पहले संस्करण को भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम कर लिया.

कैसा रहा भारत का लीग स्टेज का सफर

  • भारत का पहला मैच स्कॉटलैंड से था जो बारिश के चलते रद्द हो गया था
  • पाकिस्तान के साथ दूसरा मैच भारत का 141 रनों पर टाई हुआ और बॉल आउट के तहत इसे भारत ने जीता
  • तीसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 10 रनों से हरा दिया
  • चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हराया
  • पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने 37 रनों से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई

कैसा रहा सेमीफाइनल का सफर
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मैच में इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.3 ओवर में 173 पर ढेर हो गई और भारत ने 15 रनों से मैच जीतकर भारत फाइनल में पहुंच गया.

कैसा रहा था भारत-पाकिस्तान फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई. इस मैच में धोनी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम भारत से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई थी. इस मैच में एक समय पर पाकिस्तान 9 विकेट गंवा चुकी थी. मिस्बाह उल हक क्रीज पर बललेबाजी कर रहे थे. उस सयम भारत के लिए जोगिंदर शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 गेंदों में 6 रनों की जरूरूत थी. तभी जोगिंदर की गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप शॉ खेला और गेंद डीप फाइन लेग की ओर हवा में चली गई. इस गेंद के नीचे एस श्रीसंत खड़े थे, उन्होंने ये कैच पकड़ा भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2007 यानी के पहले सीजन का विजेता बना दिया.

भारत के लिए किन खिलाड़ियों ने मचाया था धमाल

  • गौतम गंभीर ने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 227 रन बनाए
  • एमएस धोनी ने 7 मैचों में 154 रन बनाए
  • युवराज सिंह ने 7 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 148 रन बनाए
  • वीरेंद्र सहवाग ने 6 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 133 रन बनाए
  • आरपी सिंह ने 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए
  • इरफान पठान ने 7 मैचों में 10 विकेट हासिल किए

कौन बना था प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ 7 मैचों में 91 रन बनाए और गेंद के साथ इतने ही मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किए. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बनाए. उन्होंने 6 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतकों की मदद से 265 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्तम स्कोर 73 रन रहा था. इस सीजन उनके बल्ले से 32 चौके और 10 छ्क्के भी निकले थे.

किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने लिए थे. गुल ने 7 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 27.4 ओवर में 155 रन दिए थे.

कैसा रहा था 2009 और 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर

  • टी20 विश्व कप 2029 का विजेता बना था पाकिस्तान - इंग्लैंड की मेजबानी में 2009 टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस दूसरे संस्करण में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकटे से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब जीता था. इस वर्ल्ड कप में भारत बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरा था और उसका सफर लीग स्टेज पर ही खत्म हो गया था.
  • टी20 वर्ल्ड 2010 कप में चैंपियन बना था इंग्लैंड - वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2010 का टी20 वर्ल्ड कप खेला गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ, जहां इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस वर्ल्ड कप में भारत का सफर लीग स्टेज पर ही खत्म हो गया था.
यह खबर भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2014 का चैंपियन बना था श्रीलंका, जानिए कैसा रहा था भारतीय टीम का सफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.