नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के लिए बीसीसीआई ने भारी भरकम इनाम राशि की घोषणा की थी. उसके बाद से फैंस जानना चाह रहे थे कि, किस खिलाड़ी को कितने रुपये दिए जाएंगे और एक भी मैच नहीं खेलने वाले तीन खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को कितनी राशि दी जाएगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक 125 करोड़ रुपये में से सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऐसे में यह साफ है कि बेंच पर बैठने वाले तीनों खिलाड़ियों को भी खेलने वाले खिलाड़ियों के समान ही राशि वितरित की जाएगी. जिनमें तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
सहयोगी स्टाफ को मिलेगी इतनी राशि
बीसीसीआई की इनाम राशि में से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. और चेयरमैन अजीत अगरकर सहित वरिष्ठ चयन समिति के पांच सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. खिलाड़ी, कोच के अलावा बाकी बैकरूम स्टाफ को भी पुरस्कृत किया जाएगा. तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मालिश करने वाले और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच को भी इनाम राशि मिलेगी.
रिजर्व खिलाड़ियों को क्या मिलेगा
रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में यात्रा करने वाले 4 बल्लेबाज रिंकू सिंह और शुभमन गिल, तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद भी 1-1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. विश्व कप के लिए यात्रा करने वाले भारतीय दल में कुल 42 लोग थे. रिपोर्ट की मानें तो टीम के वीडियो विश्लेषक, मीडिया अधिकारियों सहित टीम के साथ यात्रा करने वाले बीसीसीआई स्टाफ सदस्य और टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर को भी पुरस्कृत किया जाएगा.