नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जहां, हैदराबाद का मुकाबला रविवार को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. इस सीजन में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कईं बड़ी ताबड़तोड़ पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबले में वह बल्ले से तो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन गेंद से उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट झटककर कमाल का प्रदर्शन किया.
अभिषेक के इस प्रदर्शन पर सुरेश रैना ने जमकर तारीफ की है. रैना ने कहा अभिषेक शर्मा के लिए कहा कि 'आप जानते हैं अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग कौन दे रहा है? वह है युवराज सिंह. 2011 विश्व कप के हीरो, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवी ने भारत को एक उभरता सितारा दिया है. हालांकि, अभिषेक शर्मा अगले हफ्ते यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए.
बता दें कि युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को ट्रेंड किया है और वह उन्हें इसके लिए जरूरी टिप्स भी देते रहते हैं. चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी के बाद उन्होंने युवराज सिंह को धन्यवाद भी दिया था. अभिषेक ने आईपीएल से पहले युवराज सिंह के साथ टाइम बिताकर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी ली थी. उसके बाद इस सीजन अभिषेक शर्मा ने कईं ताबड़तोड़ पारियां खेली.
युवराज सिंह 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस विश्व कप में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 351 रन के साथ 15 विकेट झटके थे. युवी को उस टूर्नामेंट में चार बार टी20 प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था.