ETV Bharat / sports

नागल 23 पायदान की छलांग से एटीपी सिंग्ल्स रैंकिंग में टॉप-100 में, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने - ATP singles rankings

सुमित ने चेन्नई ओपन (एटीपी चैलेंजर) खिताब जीतने के लिए 100 अंक अर्जित किए. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को 23 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार एटीपी एकल रैंकिंग के टॉप-100 में जगह बनाई. आखिरी बार सिंगल्स टॉप 100 में कोई भारतीय टेनिस खिलाड़ी 2019 में प्रजनेश गुणेश्वरन थे (1561 दिन: 4 साल, 3 महीने और 8 दिन पहले). पढ़ें पूरी खबर.

Sumit Nagal
सुमित नागल
author img

By PTI

Published : Feb 12, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को 23 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार एटीपी एकल रैंकिंग के शीर्ष 100 में प्रवेश किया. रविवार को चेन्नई ओपन चैलेंजर में मिली जीत से नागल ताजा जारी एकल रैंकिंग में 98वें स्थान पर पहुंच गये जिसमें शीर्ष पर सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच काबिज हैं.

पिछले महीने नागल ग्रैंडस्लैम में 35 साल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने पहले दौर में दुनिया के 27वें नंबर के कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबलिक को हराकर उलटफेर किया था, हालांकि दूसरे दौर में वह चीन के जुनचेंग शांग से हार गये थे. 2019 में बायें हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन के शीर्ष 100 में पहुंचने के बाद बाद नागल शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं.

नागल ने रविवार को चेन्नई में मिली जीत के बाद कहा, 'मैं बहुत भावुक हूं. हर टेनिस खिलाड़ी का सपना कम से कम शीर्ष 100 में पहुंचना होता है. जैसा कि मैंने पहले कहा कि अपने देश के घरेलू दर्शकों के सामने यह मैच जीतना शानदार है, इसके लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती थी'.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसे बयां करने के लिए शब्द थे. हर कोई रो रहा था. शब्द कम थे, आंसू ज्यादा. मैं अब भी बहुत भावुक हूं. पिछले साल मेरी रैंकिंग 500 थी, जिसके बाद मेरी सर्जरी हुई और वित्तीय सहयोग भी नहीं था तो पिछला साल काफी मुश्किल रहा'. उन्होंने कहा, 'काफी उतार चढ़ाव हुए. मैं खुश हूं कि हर दिन आगे बढ़ने के लिए मुझे एक तरीका मिल गया'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को 23 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर में पहली बार एटीपी एकल रैंकिंग के शीर्ष 100 में प्रवेश किया. रविवार को चेन्नई ओपन चैलेंजर में मिली जीत से नागल ताजा जारी एकल रैंकिंग में 98वें स्थान पर पहुंच गये जिसमें शीर्ष पर सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच काबिज हैं.

पिछले महीने नागल ग्रैंडस्लैम में 35 साल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने पहले दौर में दुनिया के 27वें नंबर के कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबलिक को हराकर उलटफेर किया था, हालांकि दूसरे दौर में वह चीन के जुनचेंग शांग से हार गये थे. 2019 में बायें हाथ के प्रजनेश गुणेश्वरन के शीर्ष 100 में पहुंचने के बाद बाद नागल शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं.

नागल ने रविवार को चेन्नई में मिली जीत के बाद कहा, 'मैं बहुत भावुक हूं. हर टेनिस खिलाड़ी का सपना कम से कम शीर्ष 100 में पहुंचना होता है. जैसा कि मैंने पहले कहा कि अपने देश के घरेलू दर्शकों के सामने यह मैच जीतना शानदार है, इसके लिए इससे बेहतर जगह नहीं हो सकती थी'.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसे बयां करने के लिए शब्द थे. हर कोई रो रहा था. शब्द कम थे, आंसू ज्यादा. मैं अब भी बहुत भावुक हूं. पिछले साल मेरी रैंकिंग 500 थी, जिसके बाद मेरी सर्जरी हुई और वित्तीय सहयोग भी नहीं था तो पिछला साल काफी मुश्किल रहा'. उन्होंने कहा, 'काफी उतार चढ़ाव हुए. मैं खुश हूं कि हर दिन आगे बढ़ने के लिए मुझे एक तरीका मिल गया'.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.