ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स के लिए 90 दिन बाकी, 10 नवंबर से होगा स्पोर्ट्स एक्सपो, जुटेंगे देश भर के स्पोर्ट्स साइंटिस्ट

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े अफसरों को दी गई विजिलेंस ट्रेनिंग, दीवाली के बाद नेशनल गेम्स के कैंप

SPORTS EXPO UNDER 38 NATIONAL GAMES
38वें नेशनल गेम्स की तैयारी (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

देहरादून: उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अब मात्र 90 दिन बाकी हैं. ऐसे में खेल विभाग ने हर 10 दिन में खेल से जुड़े बड़े आयोजन करने का ऐलान किया है. 10 नवंबर से पूरे उत्तराखंड में खेल विभाग द्वारा यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा.

उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 में राष्ट्रीय खेलों को लेकर अब उत्तराखंड खेल विभाग हर 10 दिन में खेलों से जुड़े बड़े आयोजन का दावा कर रहा है. हालांकि नेशनल गेम्स के लिए लगने वाले कैंप को लेकर अभी भी स्थिति क्लियर नहीं है. आपको बता दें कि नेशनल गेम्स से पहले लगने वाले कैंप विशेष तौर से खिलाड़ियों को देश के सबसे बड़े खेल महोत्सव के लिए तैयार करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं. ये फाइनल गेम से 1 साल पहले से लगने जरूरी होते हैं. लेकिन उत्तराखंड में लगातार नेशनल गेम्स की तारीखों को लेकर के संशय और खेल संघ की उथल-पुथल के चलते अब तक नेशनल गेम्स के कैंप नहीं लग पाए हैं.

अधिकारियों को दी गई विजिलेंस ट्रेनिंग: बुधवार को विशेष प्रमुख सचिव खेल ने देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद खेल सचिवालय से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल गेम्स के लिए बेहद कम समय बचा है. आज खेल विभाग के सभी अधिकारियों की विजिलेंस ट्रेनिंग की गई है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई इस तरह का बड़ा आयोजन होता है, तो उस समय अधिकारियों में ऐसा माहौल होता है कि किस तरह से ऑपरेशन को एग्जीक्यूट किया जाए, जिससे किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप ना लगे. उसको लेकर किस तरह का माहौल बनाया जाए, इसमें विजिलेंस ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण रोल निभाती है.

10 से 14 नवंबर तक होगा स्पोर्ट्स साइंस एक्सपो: विशेष खेल प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि 10 नवंबर से उत्तराखंड खेल विभाग पूरे प्रदेश में यूथ फेस्टिवल मनाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूथ फेस्टिवल की थीम को इस बार स्पोर्ट्स साइंस पर केंद्रित किया गया है. इसको लेकर पांच दिवसीय स्पोर्ट्स एक्सपो लगाया जाएगा. स्पोर्ट्स एक्सपो में विशेष तौर से स्पोर्ट्स साइंस पर फोकस किया जाएगा. इसमें देश भर से स्पोर्ट्स साइंस से जुड़े तमाम साइंटिस्ट भाग लेंगे और यह खिलाड़ी -कोच के बीच के पैराडाइम शिफ्ट को लेकर बेहद कारगर साबित होंगे.

दीवाली के बाद लगेंगे नेशनल गेम्स के कैंप: नेशनल गेम्स से पहले लगने वाले खिलाड़ियों के कैंप को लेकर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है. दीवाली के बाद नेशनल गेम्स के कैंप आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर खेल संघ और विभाग पूरी तरह से तैयार हैं. स्थान को लेकर कुछ तैयारी की जानी थी और जीओ में कुछ परिवर्तन किए जाने थे. इसको लेकर के काम पूरा हो चुका है. अब दीवाली के बाद नेशनल गेम्स के कैंप आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अब मात्र 90 दिन बाकी हैं. ऐसे में खेल विभाग ने हर 10 दिन में खेल से जुड़े बड़े आयोजन करने का ऐलान किया है. 10 नवंबर से पूरे उत्तराखंड में खेल विभाग द्वारा यूथ फेस्टिवल मनाया जाएगा.

उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स: उत्तराखंड में प्रस्तावित 38 में राष्ट्रीय खेलों को लेकर अब उत्तराखंड खेल विभाग हर 10 दिन में खेलों से जुड़े बड़े आयोजन का दावा कर रहा है. हालांकि नेशनल गेम्स के लिए लगने वाले कैंप को लेकर अभी भी स्थिति क्लियर नहीं है. आपको बता दें कि नेशनल गेम्स से पहले लगने वाले कैंप विशेष तौर से खिलाड़ियों को देश के सबसे बड़े खेल महोत्सव के लिए तैयार करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं. ये फाइनल गेम से 1 साल पहले से लगने जरूरी होते हैं. लेकिन उत्तराखंड में लगातार नेशनल गेम्स की तारीखों को लेकर के संशय और खेल संघ की उथल-पुथल के चलते अब तक नेशनल गेम्स के कैंप नहीं लग पाए हैं.

अधिकारियों को दी गई विजिलेंस ट्रेनिंग: बुधवार को विशेष प्रमुख सचिव खेल ने देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद खेल सचिवालय से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल गेम्स के लिए बेहद कम समय बचा है. आज खेल विभाग के सभी अधिकारियों की विजिलेंस ट्रेनिंग की गई है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई इस तरह का बड़ा आयोजन होता है, तो उस समय अधिकारियों में ऐसा माहौल होता है कि किस तरह से ऑपरेशन को एग्जीक्यूट किया जाए, जिससे किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप ना लगे. उसको लेकर किस तरह का माहौल बनाया जाए, इसमें विजिलेंस ट्रेनिंग बेहद महत्वपूर्ण रोल निभाती है.

10 से 14 नवंबर तक होगा स्पोर्ट्स साइंस एक्सपो: विशेष खेल प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि 10 नवंबर से उत्तराखंड खेल विभाग पूरे प्रदेश में यूथ फेस्टिवल मनाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूथ फेस्टिवल की थीम को इस बार स्पोर्ट्स साइंस पर केंद्रित किया गया है. इसको लेकर पांच दिवसीय स्पोर्ट्स एक्सपो लगाया जाएगा. स्पोर्ट्स एक्सपो में विशेष तौर से स्पोर्ट्स साइंस पर फोकस किया जाएगा. इसमें देश भर से स्पोर्ट्स साइंस से जुड़े तमाम साइंटिस्ट भाग लेंगे और यह खिलाड़ी -कोच के बीच के पैराडाइम शिफ्ट को लेकर बेहद कारगर साबित होंगे.

दीवाली के बाद लगेंगे नेशनल गेम्स के कैंप: नेशनल गेम्स से पहले लगने वाले खिलाड़ियों के कैंप को लेकर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है. दीवाली के बाद नेशनल गेम्स के कैंप आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कैंप को लेकर खेल संघ और विभाग पूरी तरह से तैयार हैं. स्थान को लेकर कुछ तैयारी की जानी थी और जीओ में कुछ परिवर्तन किए जाने थे. इसको लेकर के काम पूरा हो चुका है. अब दीवाली के बाद नेशनल गेम्स के कैंप आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.