दुबई (यूएई) : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार (17 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दिलचस्प बात यह है कि अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. पिछले 15 सालों (5600 दिनों) में यह पहला मौका है जब कंगारू महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. आखिरी लीग मैच में कंगारुओं ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
रविवार को खेला जाएगा फाइनल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. महिला टी20 विश्व कप का फाइनल रविवार (20 अगस्त) को दुबई में होगा.
INTO THE FINAL 🇿🇦
— ICC (@ICC) October 17, 2024
The Proteas have beaten the mighty Aussies to enter their second Women's #T20WorldCup final in as many years 💥#T20WorldCup | #AUSvSA pic.twitter.com/TS1MW8zXjI
6 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार बाहर
इस बार महिला टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा हुआ है, जो इससे पहले 2009 में हुआ था. दरअसल, 2009 से अब तक 8 महिला टी-20 विश्व कप हो चुके हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 6 जीते हैं. 2016 के फाइनल में उसे सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है कि कंगारू टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. इस बार चोकर्स नाम की दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया है.
A Women's #T20WorldCup final without Australia for the first time in 15 years 😯#WhateverItTakes pic.twitter.com/FvGWALbzda
— ICC (@ICC) October 17, 2024
अफ्रीका ने कंगारुओं को कैसे हराया ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली. एलिस पेरी ने 31 रन और कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 27 रन बनाए. इसके बाद 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एन बॉश ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. कप्तान लॉरा वोल्वर्ड ने भी 42 रन बनाए.
An unbelieveable run-chase from South Africa as they produce an upset to knock Australia out and enter the final 🤩🎉#T20WorldCup | #AUSvSA 📝: https://t.co/LaUX6P9eZF pic.twitter.com/kAFAlNYY5k
— ICC (@ICC) October 17, 2024
अफ्रीकी महिलाओं की लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी जीत :-
- 135 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला - दुबई - 2024
- 124 रन - बनाम इंग्लैंड महिला - पर्थ - 2020
- 119 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला - दुबई - 2024
- 115 रन - बनाम न्यूजीलैंड महिला - सिलहट - 2014
- 114 रन - बनाम बांग्लादेश महिला - केप टाउन - 2023