ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के सवाल पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान - Sourav Ganguly On Gautam Gambhir - SOURAV GANGULY ON GAUTAM GAMBHIR

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए गौतम गंभीर पूरी तरह तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनका टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय है. कई मीडिया रिपोर्ट में गंभीर के कोच बनने का दावा किया गया है. अब इस पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली बड़ी बात बोली है. पढ़िए पूरी खबर..

Sourav Ganguly
सौरव गांगुली (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में किसी भारतीय कोच की नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी समर्थन किया, अगर उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है.

टी20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ ही भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, बीसीसीआई उनके उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है जो भारतीय क्रिकेट टीम को आगे कर सके और आने वाले समय में उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद कर सके. गांगुली कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहा, 'मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं. अगर गंभीर ने आवेदन किया है, तो वह एक अच्छे कोच होंगे'.

इससे पहले गांगुली ने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि, 'किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देता है, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. इसलिए कोच और संस्थान को समझदारी से चुनें'.

सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 27 मई थी. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक उन उम्मीदवारों के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद के लिए आवेदन किया है. 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप में भारत के प्रमुख स्कोरर गंभीर ने हाल ही में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 साल के अंतराल के बाद अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए कोचिंग दी थी.

आईपीएल 2024 से पहले गंभीर ने टीम के मेंटर के रूप में लगातार आईपीएल सीजन (2022 और 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को प्लेऑफ में पहुंचाया. हालांकि, 42 वर्षीय गंभीर ने कभी भी किसी घरेलू या आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए मुख्य कोच के रूप में काम नहीं किया है. इसके बावजूद, बाएं हाथ के बल्लेबाज को मुख्य कोच पद के लिए पसंदीदा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 39वां जन्मदिन मना रहे हैं भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, वो किस्सा जब दोस्त ने धोखा देकर पत्नी से की थी शादी

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के रूप में किसी भारतीय कोच की नियुक्ति करनी चाहिए. उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी समर्थन किया, अगर उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है.

टी20 विश्व कप 2024 के समापन के साथ ही भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, बीसीसीआई उनके उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है जो भारतीय क्रिकेट टीम को आगे कर सके और आने वाले समय में उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद कर सके. गांगुली कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहा, 'मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं. अगर गंभीर ने आवेदन किया है, तो वह एक अच्छे कोच होंगे'.

इससे पहले गांगुली ने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि, 'किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देता है, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. इसलिए कोच और संस्थान को समझदारी से चुनें'.

सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 27 मई थी. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक उन उम्मीदवारों के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद के लिए आवेदन किया है. 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्व कप में भारत के प्रमुख स्कोरर गंभीर ने हाल ही में अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 10 साल के अंतराल के बाद अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीतने के लिए कोचिंग दी थी.

आईपीएल 2024 से पहले गंभीर ने टीम के मेंटर के रूप में लगातार आईपीएल सीजन (2022 और 2023) में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को प्लेऑफ में पहुंचाया. हालांकि, 42 वर्षीय गंभीर ने कभी भी किसी घरेलू या आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए मुख्य कोच के रूप में काम नहीं किया है. इसके बावजूद, बाएं हाथ के बल्लेबाज को मुख्य कोच पद के लिए पसंदीदा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 39वां जन्मदिन मना रहे हैं भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, वो किस्सा जब दोस्त ने धोखा देकर पत्नी से की थी शादी
Last Updated : Jun 1, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.