ETV Bharat / sports

स्मृति मंधाना का बल्ला डब्ल्यूपीएल में उगल रहा है आग, पहली बार किया ये बड़ा कमाल - WPL 2024

महिला प्रीमियर लीग में भारतीय बैटर स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु में धमाकेदार पारी खेली है. इसके साथ ही वो इस सीजन आरसीबी की ओर से अर्धशतक लगाने वाली पहली बैटर बन गईं हैं.

Smriti Mandhana
स्मृति मंधाना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 172.09 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 74 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी बेकार गई और उनकी टीम दिल्ली के हाथों 25 रनों से मैच हार लगी.

मंधाना ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाईं थी. ये उनका डब्ल्यूपीएल में पहला शतक था. उनके पास मौका था कि वो इस अर्धशतक को शतक में बदल सकें लेकिन इस मैच के 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर तेज गेंदबाज मैरिजन कैप का शिकार बनीं. स्मृति अच्छी लय में दिख रहीं थी उनके पास शतक लगाने का और अपनी टीम को जीत दिलाने का अच्छा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं.

इसके चलते आरसीबी को इस सीजन की पहली हार मिली. मंधाना अब तक डब्ल्यूपीएल 2024 के 3 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 130 रन बनाकर चुकी हैं. उनके नाम ऑरेंज कैप भी दर्ज हैं. वो अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई हैं.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए शेफाली वर्मा के 50 और एलिस कैप्सी के 46 रनों के चलते 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 194 रन बनाए. आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना के 74 और मेघना के 36 रनों के चलते की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बना पाई और 25 रनों से मैच हार गई. ये इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी जीत है और इसके साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गई है.

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2024: यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे की अर्धशतकीय पारी के चलते मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली: स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 172.09 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 74 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी बेकार गई और उनकी टीम दिल्ली के हाथों 25 रनों से मैच हार लगी.

मंधाना ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाईं थी. ये उनका डब्ल्यूपीएल में पहला शतक था. उनके पास मौका था कि वो इस अर्धशतक को शतक में बदल सकें लेकिन इस मैच के 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर तेज गेंदबाज मैरिजन कैप का शिकार बनीं. स्मृति अच्छी लय में दिख रहीं थी उनके पास शतक लगाने का और अपनी टीम को जीत दिलाने का अच्छा मौका था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं.

इसके चलते आरसीबी को इस सीजन की पहली हार मिली. मंधाना अब तक डब्ल्यूपीएल 2024 के 3 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 130 रन बनाकर चुकी हैं. उनके नाम ऑरेंज कैप भी दर्ज हैं. वो अब इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई हैं.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए शेफाली वर्मा के 50 और एलिस कैप्सी के 46 रनों के चलते 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 194 रन बनाए. आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना के 74 और मेघना के 36 रनों के चलते की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बना पाई और 25 रनों से मैच हार गई. ये इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी जीत है और इसके साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर पहुंच गई है.

ये खबर भी पढ़ें : डब्ल्यूपीएल 2024: यूपी वॉरियर्स ने किरण नवगिरे की अर्धशतकीय पारी के चलते मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से रौंदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.