नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का आज दिन खराब रहा. दलीप ट्रॉफी में वह फ्लॉप रहे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया और अब दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी यह खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहा. इतनी असफलता के बाद भी उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. श्रेयस अय्यर का मजाक इसलिए नहीं उड़ाया जाता है क्योंकि वह शून्य पर आउट हो गए, बल्कि उनकी स्टाइल की वजह से उनका मजाक उड़ाया है.
अय्यर का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
दरअसल पहली पारी में जब अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने काला चश्मा पहन रखा था. अय्यर को देखकर हर कोई हैरान रह गया और फिर सातवीं गेंद पर ही अय्यर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने आउट किया. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने उन्हें आकिब खानकर के हाथों कैच कराया. उनके आउट होने के बाद अय्यर का खूब मजाक उड़ाया गया. फैंस ने काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करना सही नहीं समझा.
Shreyas Iyer dismissed for a 7 ball duck. pic.twitter.com/1Bw8c8MXoT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2024
कुछ प्रशंसकों का तर्क है कि सूर्य उस दिशा में नहीं है जिसके लिए चश्मा पहनने की आवश्यकता हो. इंडिया सी के खिलाफ मैच में भी अय्यर पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया, लेकिन भारतीय टीम में वापसी के लिए अय्यर को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 13, 2024
विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद अय्यर बाहर
श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं और एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ 811 रन बनाए हैं. अब देखना यह है कि अय्यर लंबे प्रारूप में कब वापसी करते हैं. भारतीय टीम को अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और साल के अंत में वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. अय्यर इस सीरीज से वापसी की कोशिश में होंगे.