ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की अनदेखी पर तोड़ी चुप्पी, बीसीसीआई और जय शाह को सुनाई खरी-खोटी - Shreyas Iyer - SHREYAS IYER

Shreyas Iyer on BCCI Central Contract : भारत के स्टार बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में केकेआर को 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पढे़ं पूरी खबर.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer YT video)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 11:03 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:19 AM IST

नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को बीसीसीआई बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अय्यर ने कहा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद संवादहीनता और कुछ फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली.

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे.

घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया गया था.

अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, 'मैंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद मैं कुछ दिन के लिए विश्राम करना चाहता था. संवादहीनता के कारण कुछ फैसला मेरे पक्ष में नहीं गए. लेकिन आखिर में बल्ला मेरे हाथ में रहेगा और यह मेरे पर निर्भर करता है कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं'.

उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया कि रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीतना अतीत में जो कुछ हुआ उसका कड़ा जवाब होगा और शुक्र है कि सब कुछ मेरे अनुकूल हुआ'.

अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल आईपीएल का चैंपियन बना जो उसका तीसरा खिताब है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को बीसीसीआई बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अय्यर ने कहा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद संवादहीनता और कुछ फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली.

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था. वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे.

घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया गया था.

अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, 'मैंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद मैं कुछ दिन के लिए विश्राम करना चाहता था. संवादहीनता के कारण कुछ फैसला मेरे पक्ष में नहीं गए. लेकिन आखिर में बल्ला मेरे हाथ में रहेगा और यह मेरे पर निर्भर करता है कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं'.

उन्होंने कहा, 'मैंने फैसला किया कि रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीतना अतीत में जो कुछ हुआ उसका कड़ा जवाब होगा और शुक्र है कि सब कुछ मेरे अनुकूल हुआ'.

अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल आईपीएल का चैंपियन बना जो उसका तीसरा खिताब है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 8, 2024, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.