नई दिल्ली: श्रीलंका की मेजबानी में महिला एशिया कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट से भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल इंडियन वूमेंस टीम की मैच विनिंग प्लेयर चोट के चलते टूर्नामेंस से बाहर हो गई हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम की स्टार ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल हैं. अब उनकी जगह पर टीम इंडिया में तनुजा कंवर को शामिल किया गया है, जो टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2024 के बाकी मैचों में खेलती हुई नजर आ सकती हैं.
श्रेयांका पाटिल हुई एशिया कप से बाहर
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी. इस मैच में भारत के लिए गेंद के साथ धमाल मचाने वाली ऑफ स्पिन श्रेयांका पाटिल ने 3.2 ओवर में 4.20 की इकोनॉमी के साथ 14 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को भारत ने 108 रन रोक दिया था. इस मैच के दौरान श्रेयांका को श्रीलंका के दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में फील्डिंग करते समय बाएं हाथ की चौथी उंगली में चोट लगी थी. बाद में पता चला की उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद वो महिला एशिया कप 2024 से बाहर हो गई हैं.
Blow for India as Shreyanka Patil has fractured her finger and will miss the rest of the Asia Cup - uncapped Tanuja Kanwar called up as her replacement https://t.co/8Ha0oXck3S pic.twitter.com/OBWzFNCnnR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 21, 2024
अब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की मंजूरी के बाद तनुजा कंवर को श्रेयांका की जगह टीम में ले लिया गया है. श्रेयांका कैच लेने के प्रयास में अपनी उंगली में फ्रैक्चर करवा बैठी. आज भारत को यूएई के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलना है, उससे पहले ही टीम इंडिया के फैंस को ये बड़ा झटका लगा है. ऐसे में आज पिछले मैच की विनिंग -11 में कप्तान हरमनप्रीत कौर को बदलाव करना ही होगा.