नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. 'गब्बर' के नाम से मशहूर इस धाकड़ बल्लेबाज ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक इमोशनल वीडियो मैसेज के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीताने में अहम भूमिका निभाई.
शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं. इनसे से एक तो ऐसा है जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है.
टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
अक्टूबर 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करने के बावजूद, शिखर धवन ने 2013 में दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया. मार्च में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार टेस्ट डेब्यू में उन्होंने 174 गेंदों पर 187 रन बनाए, जिससे टेस्ट डेब्यू में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना. धवन के इस महारिकॉर्ड तक पहुंच पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन है.
Shikhar Dhawan scored a century in just 85 balls against Australia on Test debut.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2024
- A prolific player has retired, farewell Gabbar! ⭐ pic.twitter.com/I2IBPzjVzR
चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट पुरस्कार
रोहित शर्मा के साथ धवन की प्रसिद्ध ओपनिंग साझेदारी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुरू हुई. इस टूर्नामेंट में वह शीर्ष रन-स्कोरर के रूप में उभरे, गोल्डन बैट पुरस्कार अर्जित किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
- 363 runs, 90.7 ave in CT 2013.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 24, 2024
- 338 runs, 67.6 ave in CT 2017.
- Most runs in CT 2013 & 2017
- POT in CT 2013
- Golden Bat in CT 2013
- Golden Bat in CT 2017
- Only player won 2 Golden Bats in CT History.
- SHIKHAR DHAWAN, THE GREATEST PLAYER IN CHAMPIONS TROPHY HISTORY. 🐐⭐ pic.twitter.com/ywbcn7f3ce
शिखर धवन के टॉप रिकॉर्ड्स :-
- डेब्यूटेंट द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक 174 गेंदों पर 187 रन
- ICC वर्ल्ड कप 2015 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 2013 में सबसे ज्यादा वनडे शतक
- विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2014
- टेस्ट मैच में पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
- 1000 (संयुक्त सबसे तेज), 2000, 3000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और 2017 में सबसे ज्यादा रन
- ICC टूर्नामेंट में 1000 रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज
- एशिया कप 2018 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- IPL इतिहास में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी
- शिखर धवन ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो बार गोल्डन बैट अवार्ड जीता, जिससे उन्हें 2013 और 2017 के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में पहचान मिली.
- 2021 में, धवन को क्रिकेट के खेल में उनकी असाधारण उपलब्धियों और योगदान को स्वीकार करते हुए भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.