ETV Bharat / sports

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में सात्विक और चिराग ने मचाया धमाल, हासिल किया पहला स्थान - Badminton - BADMINTON

इंडिया के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में मेंस डबल्स में टॉप पर जगह बना ली हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पिछले सप्ताह बैंकॉक में थाईलैंड ओपन में अपनी खिताबी जीत की बदौलत मंगलवार को ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पुरुष युगल वर्ग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए. टूर्नामेंट से पहले सात्विक और चिराग (99,670 अंक) तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस जीत की बदौलत वे चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से आगे निकल गए जो 99618 अंकों के साथ भारतीय जोड़ी से 52 अंक पीछे हैं. दक्षिण कोरिया के मिन ह्यूक कांग और स्युंग जेई सियो 98,015 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सत्र के अपने चौथे फ़ाइनल में खेलते हुए सात्विकसाईराज और चिराग ने विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर की चीनी जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को सीधे गेमों में 46 मिनट में 21-15, 21-15 से हराकर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता. वे पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में रहे और अपने सभी मैच लगातार गेमों में जीते. एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय जोड़ी ने 2019 में थाईलैंड ओपन के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था. उन्होंने अपने चौथे सुपर 500 खिताब जीतने के सफर में एक भी गेम नहीं गंवाया.

ओवरआल सात्विकसाईराज और चिराग का वर्ष का यह दूसरा खिताब है. उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट जीता था. एकल में लक्ष्य सेन तीन स्थान गिरकर 14वें स्थान पर पहुंच गए. वह अप्रैल में थॉमस कप के बाद से सर्किट से बाहर हैं. एच एस प्रणय नौंवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं.

महिला एकल में पी वी सिंधु 15 वें स्थान पर खिसक गयी हैं लेकिन वह इस सप्ताह मलेशिया मास्टर्स में वापसी का लक्ष्य रखेंगी. महिला युगल में, तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दुनिया में 19वें नंबर पर पहुंच गईं, जबकि ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 29वें स्थान पर हैं.

ये खबर बी पढ़े: जानिए विश्व पैरा एथलेक्टिस चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ने वाली दीप्ति जीवनजी की प्रेरणादायक कहानी

नई दिल्ली: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पिछले सप्ताह बैंकॉक में थाईलैंड ओपन में अपनी खिताबी जीत की बदौलत मंगलवार को ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पुरुष युगल वर्ग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए. टूर्नामेंट से पहले सात्विक और चिराग (99,670 अंक) तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस जीत की बदौलत वे चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से आगे निकल गए जो 99618 अंकों के साथ भारतीय जोड़ी से 52 अंक पीछे हैं. दक्षिण कोरिया के मिन ह्यूक कांग और स्युंग जेई सियो 98,015 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सत्र के अपने चौथे फ़ाइनल में खेलते हुए सात्विकसाईराज और चिराग ने विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर की चीनी जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी को सीधे गेमों में 46 मिनट में 21-15, 21-15 से हराकर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता. वे पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में रहे और अपने सभी मैच लगातार गेमों में जीते. एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय जोड़ी ने 2019 में थाईलैंड ओपन के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था. उन्होंने अपने चौथे सुपर 500 खिताब जीतने के सफर में एक भी गेम नहीं गंवाया.

ओवरआल सात्विकसाईराज और चिराग का वर्ष का यह दूसरा खिताब है. उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट जीता था. एकल में लक्ष्य सेन तीन स्थान गिरकर 14वें स्थान पर पहुंच गए. वह अप्रैल में थॉमस कप के बाद से सर्किट से बाहर हैं. एच एस प्रणय नौंवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं.

महिला एकल में पी वी सिंधु 15 वें स्थान पर खिसक गयी हैं लेकिन वह इस सप्ताह मलेशिया मास्टर्स में वापसी का लक्ष्य रखेंगी. महिला युगल में, तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दुनिया में 19वें नंबर पर पहुंच गईं, जबकि ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 29वें स्थान पर हैं.

ये खबर बी पढ़े: जानिए विश्व पैरा एथलेक्टिस चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ने वाली दीप्ति जीवनजी की प्रेरणादायक कहानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.