नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में कईं रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके साथ ही वह एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने से मात्र 3 छक्के दूर है और उम्मीद है कि वह 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले विश्व कप मैच में इस उपलब्धि को हासिल भी कर लेंगे.
दरअसल रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 600 छक्के पूरे करने से मात्र 3 सिक्स दूर हैं. फिलहाल भी रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित शर्मा के नाम 498 इंटरनेशनल पारियों में 597 छक्के हैं कोई भी एक्टिव बल्लेबाज छक्कों के मामले में उनके आसपास नहीं है.
रोहित शर्मा के बाद क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 500 से ज्यादा छक्के हैं. गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं और वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी है जिनके नाम 508 पारियों में 476 छक्के हैं वह भी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं चौथे नंबर पर ब्रेंडन मैकुलम और पांचवें नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम क्रमश: 398 और 383 छक्के हैं यह दोनों खिलाड़ी भी संन्यास ले चुके हैं.
रोहित का रिकॉर्ड टूटना नहीं आसान
इसके बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में छक्कों के मामले में संन्यास ले चुके एमएस धोनी, इयोन मॉर्गन और सनथ जयसूर्या हैं. ऐसे में छक्कों के मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं है. इसको टूटने में सालों लग सकते हैं.
अलग-अलग फॉर्मेंट में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा के टेस्ट छक्कों की बात करें तो उनके नाम 84 छक्के हैं और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बेन स्टॉक्स हैं जिन्होंने 128 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा वनडे में सबसे ज्यादा छक्के शाहिद अफरीदी के नाम हैं जिन्होंने 351 छक्के लगाए हैं जब्कि रोहित ने 321 छक्के लगाए हैं. टी20 में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा 190 छक्के हैं.