ETV Bharat / sports

घरेलू क्रिकेट में DRS के इस्तेमाल से खुश हैं अश्विन, कहा- 'इससे बल्लेबाजों को मिलेगी मदद' - Ashwin Support DRS in domestic

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 7, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 2:27 PM IST

Ravichandran Ashwin: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में डीआरएस के इस्तेमाल पर खुशी जाहिर करते हुए अपना समर्थन दिया है. उन्होंने इस दौरान डीआरएस के इस्तेमाल को लेकर बड़ी बात बोली है. पढ़िए पूरी खबर...

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन (IANS PHOTO)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस लाने के फैसले का समर्थन किया है. अश्विन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में डीआरएस का प्रयोग करने को सही बताते हुए इसे घरेलू क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों के लिए मददगार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को इससे अपनी तकनीक सुधारने में मदद मिलेगी.

घरेलू क्रिकेट में डीआरएस के समर्थन में उतरे अश्विन
अश्विन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ़ सही फैसले लेने के लिए नहीं है. कल शाम मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुवी का आउट होना एक ऐसे बल्लेबाज का क्लासिक उदाहरण है जो FC क्रिकेट में 10/10 बार इस तकनीक का इस्तेमाल करके बच निकलता है. DRS से पहले यह कोई गलत तकनीक नहीं थी, लेकिन अब यह है. पहले के दिनों में बल्लेबाजों को सिर्फ इसलिए नॉट आउट दिया जाता था क्योंकि वे फ्रंट फ़ुट पर आने में कामयाब हो जाते थे. अब पैड के पीछे अपना बल्ला रखना घातक हो सकता है, कल्पना करें कि कोई व्यक्ति कल रिकी को मिले इस अनुभव के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ले. उसे यह समझने में पूरी टेस्ट सीरीज लग सकती है कि उसे किस पर काम करने की जरूरत है और उसका करियर खत्म हो सकता है. यह सिर्फ एक कारण से नहीं बल्कि कई कारणों से एक शानदार अनुभव है'.

रिकी भुई डीआरएस के चलते हुए आउट
आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 पहले दौर के मैच बेंगलुरु और अनंतपुर में खेले जा रहे हैं. बेंगलुरु में (भारत ए बनाम भारत बी) और अनंतपुर में (भारत सी बनाम भारत डी) का मैच खेला जा रहा है. इन दोनों ही मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में डीआरएस का प्रयोग नहीं किया जाता था.

अनंतपुर में भारत सी बनाम भारत डी के बीच चल रहे मैच में भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. उन्हें को भारत सी के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शुरुआत में ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन भारत सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने डीआरएस लिया और वो आउट हो गए.

ये खबर भी पढ़ें : क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? अमित शाह ने इस शर्त के साथ पूरी तस्वीर की साफ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में डीआरएस लाने के फैसले का समर्थन किया है. अश्विन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में डीआरएस का प्रयोग करने को सही बताते हुए इसे घरेलू क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाजों के लिए मददगार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को इससे अपनी तकनीक सुधारने में मदद मिलेगी.

घरेलू क्रिकेट में डीआरएस के समर्थन में उतरे अश्विन
अश्विन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'घरेलू क्रिकेट के लिए डीआरएस सिर्फ़ सही फैसले लेने के लिए नहीं है. कल शाम मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुवी का आउट होना एक ऐसे बल्लेबाज का क्लासिक उदाहरण है जो FC क्रिकेट में 10/10 बार इस तकनीक का इस्तेमाल करके बच निकलता है. DRS से पहले यह कोई गलत तकनीक नहीं थी, लेकिन अब यह है. पहले के दिनों में बल्लेबाजों को सिर्फ इसलिए नॉट आउट दिया जाता था क्योंकि वे फ्रंट फ़ुट पर आने में कामयाब हो जाते थे. अब पैड के पीछे अपना बल्ला रखना घातक हो सकता है, कल्पना करें कि कोई व्यक्ति कल रिकी को मिले इस अनुभव के बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ले. उसे यह समझने में पूरी टेस्ट सीरीज लग सकती है कि उसे किस पर काम करने की जरूरत है और उसका करियर खत्म हो सकता है. यह सिर्फ एक कारण से नहीं बल्कि कई कारणों से एक शानदार अनुभव है'.

रिकी भुई डीआरएस के चलते हुए आउट
आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 पहले दौर के मैच बेंगलुरु और अनंतपुर में खेले जा रहे हैं. बेंगलुरु में (भारत ए बनाम भारत बी) और अनंतपुर में (भारत सी बनाम भारत डी) का मैच खेला जा रहा है. इन दोनों ही मैचों में डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पहले घरेलू क्रिकेट में डीआरएस का प्रयोग नहीं किया जाता था.

अनंतपुर में भारत सी बनाम भारत डी के बीच चल रहे मैच में भारत डी के बल्लेबाज रिकी भुई को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. उन्हें को भारत सी के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शुरुआत में ऑन-फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन भारत सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने डीआरएस लिया और वो आउट हो गए.

ये खबर भी पढ़ें : क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? अमित शाह ने इस शर्त के साथ पूरी तस्वीर की साफ
Last Updated : Sep 7, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.